Optical Illusion Eye Test: क्या 10 सेकंड में खोज सकते हैं गाड़ी की चाबी?
आईक्यू जांचना हो या फिर तेज आंखों का टेस्ट लेना हो। ऑप्टिकल इल्यूजन इन दोनों में मामलों में एकदम परफेक्ट गेम है। इसकी मदद से आप अच्छा टाइम पास तो कर ही सकते हैं बल्कि मेंटल हेल्थ को भी दुरुस्त बना सकते हैं। आज का चैलेंज ऐसा है कि इसका जवाब खोजने में आपके दिमाग की भी अच्छी-खासी कसरत हो जाएगी। आइए देखते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Optical Illusion: जो लोग अपनी आंखों और दिमाग को सबसे तेज मानते हैं, उन्हीं के लिए हम आज का यह चैलेंज लेकर आए हैं। इसमें आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाई देगी, जो एक बार के लिए आपको धोखा देने का काम करेगी, लेकिन अगर आप चौकन्ने रहे, तो इसका जवाब ढूंढकर निकालना भी कोई मुश्किल काम नहीं है। आइए देख लीजिए आज का दिलचस्प चैलेंज।
क्या है आज का चैलेंज?
आज ऑप्टिकल इल्यूजन का जो चैलेंज हम लेकर आए हैं, उसे पूरा करने में आपको भले ही थोड़ी मुश्किल हो, लेकिन यकीन मानिए इस बीच आपको मजा पूरा आने वाला है।
आपके सामने एक तस्वीर है, जिसमें आपको नजर आ रही गाड़ियों के बीच से एक गाड़ी की चाबी खोजकर निकालनी है। देखना अहम होगा कि आप इसे पूरा कर भी पाते हैं या फिर नहीं, क्योंकि सिर्फ गिनती के लोग ही अबतक इसका सही जवाब ढूंढ पाए हैं।
पहली नजर में तो आपको भी लगेगा कि गाड़ी की चाबी है नहीं, लेकिन बता दें कि ध्यान से देखने पर आपके लिए इसे खोजकर निकालना कोई मुश्किल काम नहीं होगा। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको मिलेगा सिर्फ 10 सेकंड का वक्त।
तो चलिए गौर से देख लीजिए ये तस्वीर। आपका समय शुरू होता है अब। 10 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2 और 1.
दिए गए समय में अगर आप गाड़ी की चाबी को ढूंढने में सफल हो गए, तो बहुत-बहुत बधाई। अगर आप नहीं पहचान पाए कि कहां है वह चाबी, तो भी कोई बात नहीं, यहां हम आपको इसका जवाब भी बताने जा रहे हैं।
ये रहा 'सही जवाब'
यहां, नीचे दी गई तस्वीर में आप इस चैलेंज का जवाब देख सकते हैं।
Image Source: iCompario
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।