Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spot The Difference: इन दो तस्वीरों में हैं 5 अंतर, क्या 16 सेकंड में ढूंढ पाएंगे आप?

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sun, 26 Mar 2023 04:34 PM (IST)

    Optical illusion अगर आप दिमागी कसरत के लिए कोई माइंड एक्टिविटी ढूंढ रहे हैं तो स्पॉट द डिफरेंस एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। अगर आपके पास भी तेज दिमाग और नजरें हैं तो 16 सेकंड में 5 अंतर खोजें।

    Hero Image
    16 सेकंड में ढूंढें तस्वीर में छिपे पांच अंतर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Spot The Difference: ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसी माइंड एक्टिविटी है, जो की लोगों को काफी पसंद होती है। इसे करने से न सिर्फ हमारी दिमाग तेज होता है, बल्कि इससे हमारी सोचने की क्षमता भी मजबूत होती है। ऑप्टिकल इल्यूजन जैसी कई सारी एक्टिविटीज जैसे आई क्यू टेस्ट, ब्रेन टीजर, स्पॉट द डिफरेंस आदि सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाती हैं। "स्पॉट द डिफरेंस" सबसे लोकप्रिय एक्टिविटीज में से एक है, जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक सभी बेहद पसंद करते हैं। अगर आप भी इसके शौकीन हैं, जो आज हम आपके लिए ऐसी ही दो तस्वीरें लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीचे नजर आ रही यह दो तस्वीर वैसे तो देखने में एक जैसी ही हैं, लेकिन अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे, तो आपको दोनों में कई सारे अंतर नजर आएंगे। आपको इन दोनों में तस्वीरों में मौजूद इन्हीं अंतर को खोजना है।

    तस्वीर में छिपे हैं पांच अंतर

    आपको ऊपर जो तस्वीर दिखाई दे रही है, उसमें एक बच्ची अपने स्टडी टेबल पर ड्रॉइंग बनाती नजर आ रही है। इस फोटो में बच्ची के साथ ही एक बिल्ली और टेबल पर कई सारा सामना बिखरा भी दिखाई दे रहा है। वैसे तो दोनों ही तस्वीर एक जैसी ही है, लेकिन इसमें पांच अंतर छिपे हुए हैं, जिसे आपको ढूंढ निकलना है। अगर आपके पास भी तेज दिमाग और पारखी नजर हैं, तो इन दोनों तस्वीरों में छिपे अंतर को खोजें।

    16 सेकंड में खोजें अंतर

    दोनों तस्वीरों में छिपे अंतर को ढूंढना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। भले ही दोनों फोटो पहली नजर में समान दिखाई दे रही हैं, लेकिन इन दोनों के बीच 5 अंतर हैं। आपका आज का चैलेंज इन्हीं अंतर को खोज निकालना है और इसे खोजने के लिए आपके पास 16 सेकंड का समय है। इन तस्वीरों में मौजूद अंतर को सिर्फ काफी ध्यान लगाना होगा और अपनी तेज नजरों का इस्तेमाल करना होगा।

    ऐसे ढूंढें अंतर

    स्पॉट द डिफरेंस आपके दिमाग और नजर के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे न सिर्फ आपकी दिमागी कसरत होती है, बल्कि आपकी याद्दाश्त भी तेज होती है। तो अगर आप भी अपना दिमाग और नजर तेज करना चाहते हैं, तो दिए गए समय में अंतर खोज के दिखाएं। अगर आप अभी तक इन दोनों में छिपे अंतर को खोज नहीं पाए हैं, तो चलिए अह हम आपकी इसमें मदद कर देते हैं। अगर आप दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे, तो आपको दोनों में अंतर आसानी से नजर आ आएगा। लेकिन अगर आप अभी तक अंतर नहीं खोज पाएं हैं, तो नीचे दी गई तस्वीर को देख सकते हैं। 

    Picture Courtesy: Pinterest

    comedy show banner
    comedy show banner