Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन गडकरी के पोते निनाद की फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, जानिए- क्‍या है इसमें खास

    By TilakrajEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 11:29 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी के परिवार में हुए एक कार्यक्रम की फोटो वायरल हो रही है। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ गडकरी पोते नजर आ रहे हैं। मौका नितिन गडकरी के पोते निनाद के उपनयन संस्‍कार का था जिसमें उनके कई करीबी लोग शामिल हुए थे।

    Hero Image
    लोग नितिन गडकरी के परिवार के संस्‍कारों और निनाद की जमकर तारीफ कर रहे

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तो उनके कामों के लिए आए दिन तारीफ होती ही रहती है, अब उनके पोते निनाद भी उन्‍हीं के नक्‍शेकदम पर चलते नजर आ रहे हैं। गडकरी के पोते की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जो कोई भी इस फोटो को देख रहा है, वह यही कह रहा है कि ऐसे संस्‍कार हर बच्‍चे में हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल फोटो नितिन गडकरी के परिवार में हुए एक कार्यक्रम की है, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे। मौका नितिन गडकरी के पोते निनाद के उपनयन संस्‍कार का था, जिसमें उनके कई करीबी लोग शामिल हुए थे। इनमें राजनाथ सिंह भी एक थे। राजनाथ सिंह जब गडकरी के घर पहुंचे, तो निनाद ने उनके पैरों को माथे से स्‍पर्श करते हुए प्रणाम किया। निनाद को इस मुद्रा में प्रणाम करते हुए देख राजनाथ सिंह भी दंग रह गए। इसमें तुंरत बाद राजनाथ सिंह ने निनाद को उठाया।

    इस तस्‍वीर में निनाद का चेहरा तो नहीं नजर आ रहा है, लेकिन सिर पर चोटी और पारंपरिक परिधान में वह बेहद मोहक नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर पर सोशल मीडिया में काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग नितिन गडकरी के परिवार के संस्‍कारों और निनाद की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्‍स ने ट्वीट किया- ज्‍यादातर नेताओं के बेटे बिगड़े हुए ही नजर आते हैं, लेकिन नितिन गडकरी के पोते के संस्‍कार देखकर दिल खुश हो गया। ये है भारतीय परंपरा...!

    बता दें कि ये तस्‍वीर नितिन गडकरी ने ही ट्वीट की थी। इसके अलावा नितिन गडकरी ने कुछ और तस्‍वीरें भी ट्वीट की, जिनमें उनका पूरा परिवार राजनाथ सिंह के साथ पूजा-अर्चना करता नजर आ रहा है।