इस ज्वालामुखी से हवा में 61 मीटर तक उछल रहा है लावा
बीते गुरूवार से हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट का सिलसिला जारी है और उससे निकलते लावा से तबाही की कहानी जारी है।
61 मीटर तक उछला लावा
एजेंसी: अमेरिका के हवाई राज्य में किलायू ज्वालामुखी से निकल रहा लावा 200 फीट यानि करीब 61 मीटर तक हवा में उछल कर आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है। इसकी चपेट में आकर इलाके के 30 से ज्यादा घर पूरी तरह नष्ट हो गए और 1,700 के लगभग लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। सबसे ज्यादा नुकसान लेलनी एस्टेट में हुआ है। जगह-जगह जमीन फटने से जहरीली गैस और भाप पूरे क्षेत्र में फैल रही है।
बढ़ सकते हैं नुकसान के आंकड़े
अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर नष्ट हुए घरों का पता लगाया। हवाई काउंटी के प्रवक्ता जानेत सिंडर ने कहा, 'आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। यह दृश्य देखना पीड़ादायक है।' ज्वालामुखी विशेषज्ञ वेंडी स्टोवाल ने बताया कि 'अभी भी ज्वालामुखी में बड़ी मात्रा में लावा जमा हुआ है। जब तक यह पूरी तरह निकल नहीं जाता, विस्फोट जारी रहेंगे।'
पिछले हफ्ते से जारी है सिलसिला
बता दें कि बीते गुरुवार को भूकंप के कई झटकों के बाद विश्व के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में शामिल किलायू में विस्फोट हुआ था। उसके बाद से वहां करीब 250 भूकंप के झटके आ चुके हैं। बीते शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता तक के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।