China Viral Video: भारतीय सांग 'जिमी जिमी आजा आजा' चीनी नागरिकों के लिए बना विरोध जताने का सहारा, देखें वीडियो
चीन में लोग जीरो कोविड नीति के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए बालीवुड सांग जिमी जिमी आजा आजा का सहारा ले रहे हैं। चीनी नागरिग टिकटाक पर इस गाने के माध्यम से सरकार के प्रति अपना विरोध जता रहे हैं।

दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बालीवुड में 80 के दशक में बनी फिल्म 'डिस्को डांसर' में 'जिमी जिमी आजा आजा' सांग के संगीतकार बप्पी लाहिरी, उस समय नहीं सोचे होंगे कि उनका ये गाना एक दिन चीन में लोगों के लिए प्रदर्शन करने का एक जरिया बन जाएगा। सही सुना आपने, चीन में सरकार की जीरो कोविड नीति के विरोध में लोग इस गाने का सहारा ले रहे हैं। चीनी नागरिक इस गाने के जरिए अपना विरोध जता रहे हैं। टिकटाक पर इस गाने पर वीडियो बनाकर लोग विरोध कर रहे हैं।
And another…. And there are thousands more! pic.twitter.com/z7fqu0KUFC
— Ananth Krishnan (@ananthkrishnan) October 31, 2022
चीन में जिमी जिमी सांग पर लोग बना रहे हैं वीडियो
दरअसल, चीन में जीरो कोविड नीति के तहत सख्त नियम लागू किए गए हैं। नागरिकों को खाने पीने की चीजों की कमी होने लगी है। लोग भूखे रहने को मजबूर हैं, क्योंकि लाकडाउन में बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। चीन में जो लोग कोविड संक्रमित पाए जाते हैं, उन्हें तत्काल क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया जाता है। लोग इसका विरोध करने के लिए वीडियो एप टिकाटाक पर 'जिमी जिमी आजा आजा' गाने पर वीडियो बना रहे हैं। इस गाने का चीन में अर्थ चीनी भाषा में होता है, 'मुझे चावल दो, मुझे चावल दो'।
Perhaps the most evocative one yet capturing the situation… pic.twitter.com/z2sxspHTEk
— Ananth Krishnan (@ananthkrishnan) November 1, 2022
चीनी नागरिकों ने बनाए ऐसे कई वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अधिकारियों ने सख्त तालाबंदी का विरोध कर रहे लोगों पर नकेल कसते हुए दिख रहे हैं। चीन के कुछ जिलों में लोग राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हटाने की मांग भी कर रहे हैं। इन सबके बीच लोगों को अपना विरोध दर्ज कराने के लिए एक बेहतर तरीका मिल गया है, जो है भारतीय फिल्म का जिम्मी जिम्मी गाना, जिसे लोग चीन में स्मार्ट तरीके से प्रयोग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सरकार की पैनी नजर
बता दें कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) सरकार और शीर्ष अधिकारियों की आलोचना करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर तीखी नजर रख रही है। ऐसे पोस्टों को तुरंत हटा दिया जाता है, हालांकि इस गाने पर ऐसे कई पोस्ट अब वायरल हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।