Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 लाख रुपये की साइकिल, दुनिया की सबसे महंगी साइकिल की यह खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप

    By molly.sethEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 05:07 PM (IST)

    ग्‍लोबल वार्मिंग के बारे में जान कर कोई बढ़िया साइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो पीजी बुगाती ले सकते हैं बस कीमत ध्‍यान से सुनिएगा 25 लाख चौंक गए क्‍या।

    26 लाख रुपये की साइकिल, दुनिया की सबसे महंगी साइकिल की यह खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप

     रंग बदलती साइकिल जो बदल सकती है कईयों के चेहरे का रंग

    आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी साइकिल के बारे में जिसके कलर आप अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। हां ये जरूर है कि कई लोगों को जब इसके दाम के बारे में पता चलेगा तो उनके चेहरे के रंग भी बदल जायेंगे। दरसल इस कार का दाम है करीब 26 लाख रुपए। फ़्रांस की सुपरकार निर्माता कंपनी बुगाती ने इस डिजाइनर कार का निर्माण किया है और इसकी कीमत है 40000 डॉलर  यानि 25 लाख 92 हजार 200 रुपए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और भी हैं खासियतें

    इस साइकिल की सबसे बड़ी खूबी इसका वजन में हल्का होना माना जा रहा है, जो कि केवल 11 पाउंड यानी पांच किलो है। ये साइकिल कार्बन फाइबर से एयरोडायनमिक तकनीक से बनाई गई ताकि इसकी गति बढ़ाई जा सके। इसका डिज़ाइन सुपर कार को ध्यान में रखकर र्स्‍पोटस राइडिंग के लिए बनाया गया है। साइकिल का डिजाइन ऐसा है कि खराब रास्‍तों पर भी इसमें कम से कम झटकों का अहसास होता है। 

    लिमिटेड एडीशन

    इन साइकिलों की महज 667 यूनिट्स ही बनाई गयी है क्‍योंकि ये लिमिटेड एडिशन साइकिल है। ग्राहक को इसे डिमांड के आधार पर उपलब्‍ध कराया जा सकता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner