Viral Video: पार्क में खेलते हुए कुत्ते की नाक पर बैठी तितली, भौंचक्के हुए लोग
Viral Video सोशल मीडिया पर एक डॉग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉग पार्क में खेलता हुआ नजर आ रहा है। तभी अचानक से तितली आकर उसकी नाक पर बैठ जाती है। खबर में पढ़ें इस वीडियो की कहानी-

नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर डॉग्स के कुछ लुभावने वीडियो सामने आते रहते हैं। दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोई जानवर घर में पाला जाता है तो वह डॉग होते हैं। इन पालतू डॉग्स की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाती है। कई बार तो डॉग्स के ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं,जो हर किसी का दिल छू जाते हैं।
Puppy and butterflies.. 😊 pic.twitter.com/RPlKDEhSNs
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 12, 2022
पार्क में खेलते हुए डॉग की नाक पर बैठी तीतली
इंटरनेट पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक डॉग पार्क में खेलता हुआ नजर आ रहा है। वह एक हरे रंग की बाल के साथ पार्क में मस्ती से अकेले खेल रहा है, तभी अचानक से वहां पर दो तितिलियां आ जाती हैं। शुरू में तो दोनों तितिलियां डॉग के आस-पास उड़ती हुई दिखाई देती हैं। फिर थोड़ी ही देर में उनमें से एक तितिली डॉग की नाक के ऊपर आकर बैठ जाती है। ऐसा होते ही डॉग भी सावधान की मुद्रा में खड़ा हो जाता है।
इंटरनेट पर डॉग और तितलियों के बीच की इस जुगलबंदी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। काले रंग क यह डॉग बेहद प्यारा है नजर आ रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।
डॉग का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ब्यूटेनगीबिडेन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 280 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 18 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'यह कितना प्यारा है' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'दोनों बहुत सुंदर लग रहे हैं'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।