Viral Video: गोवा के दूधसागर जलप्रपात से सामने आया बेहद खूबसूरत दृश्य, वीडियो देख हो जाएंगे मोहित
Viral Post प्राकृतिक सुंदरता सभी को अपनी और आकर्षित करती है। हर किसी को प्रकृति की छवि लुभाती है। एक ऐसा ही खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेज ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रकृति की खूबसूरती का हर कोई कायल होता है। भारत एक विविधता से भरा हुआ देश है। देश में प्राकृतिक खूबसूरती, मौसम आदि समय-समय पर बदलता रहता है। भारत में ही तमाम ऐसे शहर हैं, जहां आप प्राकृतिक खूबसूरती को जब निहारना शुरू करेंगे तो आप सबकुछ भूल बैठेंगे। गोवा के दूधसागर फॉल्स की ऐसी ही क्लिप हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्राकृतिक सुंदरता
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वायरल में प्राकृतिक सुंदरता की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर कैद की गई है। बताते चले कि गोवा में दूधसागर जलप्रपात अपनी सुरम्य सुंदरता के लिए हमेशा से प्रसिद्ध है। सोशल मीडिया पर यहां का एक हरे-भरे सुंदर हरियाली के बीच से बहते झरने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस झरने के सामने से गुजराती हुई ट्रेन इस वीडियो की खूबसूरती और बड़ा रही है।
Monsoon takes Goa to a new height. Wet, shiny and lush green. Dudhsagar falls look amazing, truly representing the richness of western ghats. #IncredibleIndia
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) July 21, 2022
दूधसागर फॉल्स की क्लिप भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडे द्वारा उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई, जिसके सामने आते ही भारी संख्या में लोगों ने इसे पसंद करना शुरू कर दिया। वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, एक उपयोगकर्ता ने कहा- 'यह आश्चर्यजनक दृश्य प्रदान करता है। आप ट्रेन से पानी की बूंदों को भी महसूस करते हैं क्योंकि यह पुल के पार जाती है।'
वहीं इस वीडियो को कू ऐप पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी शेयर किया। रेड्डी ने झरने के वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'स्वर्ग पृथ्वी से मिलता है! गोवा का दूधसागर फॉल्स, कर्नाटक में गोवा और बेलगाम के बीच रेल मार्ग पर स्थित यह देश के सबसे खूबसूरत दर्शनीय स्थलों में से एक है। यदि आप प्रकृति के स्वयं के चमत्कार से प्रभावित होना चाहते हैं, तो अविस्मरणीय यादों के लिए इस स्थान पर जाएं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।