Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्गी का सबसे छोटा अंडा चीन में!

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Oct 2012 11:58 AM (IST)

    बीजिंग। चीन के चिंगक्वांग नगरपालिका क्षेत्र में एक मुर्गी ने दुनिया का सबसे छोटे आकार का अंडा देकर उसके मालिक सहित पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। यह मुर्गी की मलेशियाई बैंटम प्रजाति की है और अंडे का आकार बटेर के अंडे के आकार से भी छोटा है।

    बीजिंग। चीन के चिंगक्वांग नगरपालिका क्षेत्र में एक मुर्गी ने दुनिया का सबसे छोटे आकार का अंडा देकर उसके मालिक सहित पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। यह मुर्गी की मलेशियाई बैंटम प्रजाति की है और अंडे का आकार बटेर के अंडे के आकार से भी छोटा है। चीनी अधिकारियों के मुताबिक, गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में इसे दुनिया का सबसे छोटा अंडा घोषित किया जा सकता है। सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अंडा दो सेंटीमीटर ऊंचा और 2.58 ग्राम वजनी है। मुर्गी के मालिक का नाम ही दायू है, जो शपिंग्बा जिले में नाई का काम करता है। दायू ने बताया कि मुर्गी पिछले नवंबर से अंडे दे रही है और अब तक 150 सामान्य आकार के अंडे दे चुकी है। पर आकार में इतने छोटे अंडे को देखकर वह भी हैरान रह गए। रिपोर्ट के मुताबिक, दायू गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यह मुर्गी पिछले साल 32 डॉलर (1720 रुपये) में खरीदी थी। इससे पहले अमेरिका के पश्चिमी वर्जीनिया में रहने वाले डोनी रसेल का नाम दुनिया के सबसे छोटे अंडे के मालिक के तौर पर दर्ज था। इस अंडे का आकार 2.1 सेंटीमीटर ऊंचा और 3.46 ग्राम वजनी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर