द्वारका एक्सप्रेसवे पर पिकअप गाड़ी खराब होने पर सेफ्टी कोन लगा रहे NHAI कर्मी को कैंटर ने रौंदा, मौत
द्वारका एक्सप्रेसवे पर रविवार शाम दौलताबाद चौक के पास एक एनएचएआइ कर्मी नितिन की कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई। नितिन एक खराब हुई गाड़ी के पास सेफ्टी कोन लगा रहे थे, तभी दिल्ली की ओर से आए एक कैंटर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेसवे पर रविवार शाम दौलताबाद चौक के पास खराब हुई गाड़ी के पास सेफ्टी कोन लगा रहे एनएचएआइ कर्मी को पीछे से आए कैंटर ने रौंद दिया।
हादसे में कर्मचारी की मौत हो गई। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मृत कर्मचारी की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के डौलारी गांव के रहने वाले वाले नितिन के रूप में की गई। नितिन के भाई अंकित ने इस मामले में थाने में केस दर्ज कराया।
पिकअप खराब होने पर लगा रहा था सेफ्टी कोन
उन्होंने बताया कि नितिन NHAI और एलएएनटी कंपनी में श्रमिक का काम करते थे। बताया जाता है कि रविवार शाम दौलताबाद चौक के पास एक पिकअप गाड़ी खराब हो गई।
नितिन यहां पर गाड़ी के पास सेफ्टी कोन लगा रहे थे, इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आए कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोग नितिन को सिविल अस्पताल ले गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।