Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Ghaziabad-Meerut RapidX: इस महीने शुरू हो सकता है रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन, मिलेंगी कई सुविधाएं

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 07:41 AM (IST)

    रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन जून माह में शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। ट्रैक पर सवारियों के साथ आधिकारिक रूप से ट्रेन का परिचालन शुरू करने ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस महीने शुरू हो सकता है रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन, मिलेंगी कई सुविधाएं

    गजियाबाद, जागरण संवाददाता। रैपिडएक्स ट्रेन (RAPIDX Train) का यात्रियों के लिए परिचालन शुरू होने का इंतजार जारी है। मई माह बीत गया है, अब जून में ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है।

    हालांकि, अभी तिथि निर्धारित नही की गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा मार्च माह में ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर के प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिडएक्स ट्रेन के परिचालन के लिए ट्रैक तैयार कर लिया गया था, दावा किया जा रहा था कि मार्च माह में ही ट्रेन का परिचालन शुरू शुरू हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 से ज्यादा स्तरों पर लेनी होती है एनओसी

    इसके बाद अप्रैल फिर मई में ट्रेन का परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी, जबकि इस खंड में रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन जून माह में शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। ट्रैक पर सवारियों के साथ आधिकारिक रूप से ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए 100 से भी अधिक स्तरों पर एनओसी/स्वीकृति लेनी पड़ती है।

    अब तक नहीं मिली सीएमआरएस की मंजूरी

    सबसे महत्वपूर्ण कमिश्नर आफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की मंजूरी होती है, जो इससे पूर्व के हर स्तर पर ओके रिपोर्ट मिलने के बाद ही मिल पाती है। अब तक सीएमआरएस की मंजूरी भी एनसीआरटीसी को नहीं मिली है।

    एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि रैपिडएक्स ट्रेन के परिचालन की तैयारी पूरी है। सीएमआरएस से एनओसी और उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने पर ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जााएगा। प्राथमिक खंड में स्टेशनों का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है।

    बच्चों के लिए मिलेगी डायपर बदलने की सुविधा

    दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाली ट्रेन का दूसरा यानी प्रीमियम कोच के ठीक बाद वाला कोच जबकि मेरठ से दिल्ली आने वाली ट्रेन का अंतिम दूसरा कोच, यानी प्रीमियम कोच से ठीक पहले वाला कोच आरक्षित रहेगा।

    आरक्षित महिला कोच में 72 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। इसके साथ ही ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी आधी आबादी के लिए 10 अतिरिक्त सीटें सुरक्षित रहेंगी।

    इसके अलावा छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिलाओं की सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा। हर उस स्टेशन पर जिसे अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों के साथ एकीकृत किया गया है, वहां के स्टेशन पर डायपर बदलने की सुविधा होगी।

    स्टेशनों पर बनाए गए पिक-अप और ड्राप क्षेत्र

    यात्रियों के लिए यात्रा को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के लिए स्टेशनों पर पिक-अप और ड्राप क्षेत्र बनाए गए हैं।

    यात्रियों की सुविधा के लिए होगा एक ट्रेन अटेंडेंट

    रैपिडएक्स ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए एक ट्रेन परिचारक का प्रावधान किया गया है। यह परिचारक यात्रियों को ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं से परिचित कराने सहित हरेक परिस्थिति में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा।