Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश पुलिस ने 'लोन वुल्फ' को किया गिरफ्तार, जाकिर नाइक की स्पीच से था प्रेरित

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:59 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक अकेले काम करने वाले आतंकी अबू बकर सिद्दीकी को गिरफ्तार किया जिसमें बम बनाने का कौशल है। पूछताछ में उसने बताया कि वह जाकिर नाइक के उपदेशों से प्रेरित था। एजेंसियां नाइक को आतंकी समूहों से भी ज्यादा खतरनाक मानती हैं क्योंकि उसके भाषण युवाओं को चरमपंथी बना रहे हैं।

    Hero Image
    अकेले काम करने वाले आतंकी को आंध्र प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश पुलिस ने हाल ही में एक 'लोन वुल्फ' (अकेले काम करने वाले आतंकी) अबू बकर सिद्दीकी को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि उसके पास बम बनाने का कौशल है।

    पूछताछ के दौरान, उसने पुलिस को बताया कि वह अकेले काम कर रहा था और वांछित अपराधी जाकिर नाइक के उपदेशों से प्रेरित था। भारतीय एजेंसियां कई सालों से नाइक की तलाश में हैं। उसका प्रभाव सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य देशों में भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी ग्रुप से भी ज्यादा खतरनाक है जाकिर नाइक?

    एजेंसियों का कहना है कि नाइक को किसी भी आतंकी समूह से ज्यादा खतरनाक माना जा सकता है। उसके भाषण और संदेश आनलाइन लाखों लोगों तक पहुंचते हैं, सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का कारण बन रहे हैं। 2016 में मलेशिया भागा नाइक वहां आजाद घूम रहा है और उस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। नाइक भले ही कोई आतंकी माड्यूल न चलाता हो या हमलों की योजना न बनाता हो, फिर भी, वह बड़ा खतरा है।

    भारतीय एजेंसियों को है जाकिर नाइक की तलाश

    अधिकारियों का कहना है कि नाइक काफी शातिर है। वह खुले तौर पर हमलों के बारे में बात नहीं करता। भारत को मनी लॉन्डरिंग और भड़काऊ भाषणों से अतिवाद को बढ़ावा देने के आरोपों में उसकी सरगर्मी से तलाश है। नाइक का कई देशों में स्वागत नहीं किया जाता क्योंकि उसके भाषण युवाओं को चरमपंथी रास्ते अपनाने के लिए उकसाते हैं।

    अल-कायदा को समर्थन की घोषणा कर चुका है जाकिर नाइक

    नाइक ने अल-कायदा के लिए अपने समर्थन की खुले तौर पर घोषणा की थी। हालांकि, वह आधिकारिक तौर पर किसी भी आतंकी समूह का हिस्सा नहीं है। वह अकेले काम करता है। गौरतलब है कि 2016 में ढाका कैफे में हुए हमले, जिसमें 22 लोगों की जान गई थी, का भी नाइक से संबंध था। हालांकि, वह योजना में शामिल नहीं था, लेकिन हमलावरों ने कहा था कि उसके भाषणों ने ही उन्हें हमले करने के लिए प्रेरित किया।

    (न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- भगोड़े जाकिर नाइक से जुड़ रहे छांगुर गिरोह के तार, विदेशी फंडिंग में ‘सिमी’ और ‘पीएफआई’ का भी नाम