Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '9 से 5 की नौकरी नहीं, युवाओं को अब...', 2047 तक भारत कैसे बनेगा विकसित देश? YuWaa के सीईओ ने बताई इनसाइड स्टोरी

    केंद्र सरकार 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवाह के सीओओ अभिषेक गुप्ता ने युवाओं को डिजिटल कौशल उद्यमिता और रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया है। युवाह युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु डिजिटल बदलाव और हरित अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 21 May 2025 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण: अभिषेक गुप्ता

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाए। विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

    इसी बीच विकसित भारत में युवाओं की भूमिका का जिक्र करते हुए युवाह (YuWaah) के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) अभिषेक गुप्ता ने कहा कि युवाओं की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें डिजिटल स्किल्स, उद्यमिता और रोजगार के अवसरों से जोड़ना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा, "वर्क फॉर फ्यूचर" के मुद्दे पर बोलते हुए गुप्ता ने बताया कि युवाह डिजिटल बदलाव, ऑटोमेशन और हरित अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। “पासपोर्ट टू अर्निंग (P2E) और यूथ हब जैसे प्लेटफॉर्म युवाओं को डिजिटल साक्षरता और 21वीं सदी की जरूरी क्षमताएं प्रदान कर रहे हैं। ”

    युवा पारंपरिक नौकरी के बजाय फ्रीलांसिंग पर दे रहे जोर: अभिषेक गुप्ता

    गुप्ता ने बताया कि अब युवा पारंपरिक 9 से 5 की नौकरी की बजाय फ्रीलांसिंग, स्किल-बेस्ड काम और उद्देश्यपूर्ण करियर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। युवाह द्वारा कराए गए एक सर्वे के अनुसार, 50 प्रतिशत  से अधिक युवा फुल-टाइम नौकरी को उद्यमिता पर प्राथमिकता नहीं देते हैं।

    उन्होंने आगे जानकारी दी कि  युवाह  (YuWaah)  एक साझा मंच के रूप में सरकार, निजी क्षेत्र, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और नागरिक समाज को एकत्र कर युवा-केंद्रित समाधानों पर काम कर रहा है। यूथ सेंट्रल और कॉल फॉर सॉल्यूशंस जैसे इनिशिएटिव, युवाओं के विचारों को आकार देने और नवाचार को समर्थन देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं।

    क्या है YuWaah का लक्ष्य?

    2030 तक युवाह का लक्ष्य 30 करोड़ युवाओं को स्किलिंग, रोजगार और उद्यमिता से जोड़ना है, जिसमें ग्रामीण और वंचित तबकों के युवाओं, खासकर महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ हालिया साझेदारी के तहत, युवाह महिलाओं और किशोरियों को सिर्फ अवसर नहीं, बल्कि नीति निर्माण में भागीदारी का मंच भी दे रहा है।

    यह भी पढ़ेंभारत को 18,000 डॉलर प्रति व्यक्ति आय के साथ 30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने की जरूरत- NITI Aayog