Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran.com ने शुरू की 'युवा भारत बढ़ता भारत' पहल, युवाओं को अपने विचार रखने का बेहतरीन मौका

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 08:05 PM (IST)

    राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर Jagran.com ने एक पहल शुरू की है। जागरण द्वारा शुरू पहल का नाम युवा भारत बढ़ता भारत है। इस पहल के जरिए युवा अपनी बात रख स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jagran.com ने शुरू की 'युवा भारत बढ़ता भारत' पहल।

    आनलाइन डेस्क। दुनियाभर में युवा हर दिन कुछ नया कर रहे हैं, क्योंकि युवाओं में एक ऐसी शक्ति होती है, जिससे हमें हर दिन कुछ नया सिखने को मिलता है। तभी तो युवा बदलते भारत की विकास गाथा लिख रहे हैं। युवाओं के अंदर देशभक्ति के जज्बे से लेकर देश पर न्योछावर होने का जुनून होता है। भारत में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को युवाओं के लिए समर्पित माना जाता है। इस मौके पर Jagran.com ने एक पहल शुरू की है। जागरण द्वारा शुरू पहल का नाम 'युवा भारत बढ़ता भारत' है। इस पहल के जरिए युवा अपनी बात रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran.com द्वारा शुरू किए गए 'युवा भारत बढ़ता भारत' पहल के जरिए युवाओं को अपने विचार, अनुभव साझा करने का मंच मिला है। Jagran.com इस पहल के जरिए युवाओं के लिए एक ऐसा मंच लेकर आया है, जहां युवा अपनी बात, अनुभव और आशाएं रख सकते हैं। इस मंच के माध्यम से कई मशहूर हस्तियों ने अपने विचार साझा किए हैं।

    'युवा भारत बढ़ता भारत' से आपलोग भी जुड़ सकते हैं। इस पहल के माध्यम से आप अपनी बात, अनुभव और आशाएं व्यक्त कर सकते हैं। इस मंच के माध्यम से आपको अपनी बात रखने का बेहतरीन अवसर मिला है। 'युवा भारत बढ़ता भारत' पहल में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें। यहां जाकर आप अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। आप भी 'युवा भारत बढ़ता भारत' पहल में अपना योगदान दीजिए और देश के जागरूक युवा बनिए।

    अपने विचार रखने के लिए यहां क्लिक करें- 'युवा भारत बढ़ता भारत'