Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस में अपनी पार्टी के विलय को लेकर वाईएस शर्मिला आज आएंगी दिल्ली, राहुल गांधी से करेंगी मुलाकात

    By Agency Edited By: Amit Singh
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 06:30 AM (IST)

    शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं। सूत्रों ने बताया कि शर्मिला को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में एक पद दिया जाएगा। उनकी पार्टी के कांग्रेस में विलय के बाद शर्मिला को दक्षिणी राज्यों के चुनाव का प्रभारी बनाए जाने की संभावना है।

    Hero Image
    पार्टी के विलय को लेकर वाईएस शर्मिला आज आएंगी दिल्ली

    पीटीआई, हैदराबाद। वाइएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाई्एस शर्मिला कांग्रेस में अपनी पार्टी के विलय को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को दिल्ली जाएंगी। उन्होंने मंगलवार को अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि वह और अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे और तीन जनवरी को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं। सूत्रों ने बताया कि शर्मिला को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में एक पद दिया जाएगा। उनकी पार्टी के कांग्रेस में विलय के बाद शर्मिला को दक्षिणी राज्यों के चुनाव का प्रभारी बनाए जाने की संभावना है।

    बैठक के बाद मीडिया के सवाल पर शर्मिला ने कहा कि एक-दो दिन में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। कृपया धैर्य रखें। सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस नेतृत्व ने शर्मिला को आश्वासन दिया है कि तेलंगाना में उनके सहयोगियों को उचित स्थान दिया जाएगा। शर्मिला ने के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के भ्रष्ट और जनविरोधी शासन को समाप्त करने के लिए तेलंगाना में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner