Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद क्या करे सरकार? रक्षा विशेषज्ञ ने दिया सीधा जवाब

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 19 May 2025 08:14 PM (IST)

    पुणे में पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हुई है। रक्षा विशेषज्ञ हेमंत महाजन ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के लिए काम कर रहे अन्य एजेंटों को भी पकड़ना चाहिए। ज्योति पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी और उसने खुफिया जानकारी साझा की थी। जांच में पता चला है कि उसकी आय से अधिक खर्चे थे।

    Hero Image
    आईएसआई की जाल में फंसी ज्योति की फाइल फोटो।

    एएनआई, पुणे। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। आईएसआई की जाल में फंसी ज्योति को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति ​​की गिरफ्तारी के बाद रक्षा विशेषज्ञ हेमंत महाजन ने सोमवार को कहा कि भारत में पाकिस्तान और चीन के लिए काम कर रहे अन्य सभी एजेंटों को पकड़ना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा विशेषज्ञ ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "यह बहुत अच्छी खबर है। पाकिस्तान को हमारे सैन्य नेताओं और हमारे मनोबल सहित विभिन्न आंतरिक मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एजेंटों की आवश्यकता है। ISI एजेंटों और हमारे बीच लड़ाई जारी रहेगी, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी संदिग्ध लोगों की निगरानी की जाए और उनके मोबाइल/संचार उपकरणों की जासूसी की जाए । हमें भारत में पाकिस्तान और चीन के लिए काम कर रहे अन्य सभी एजेंटों को पकड़ना चाहिए।"

    पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी ज्योति

    ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में साफ हो गया है कि पहलगाम हमले और आपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी। पहलगाम हमले के पहले जनवरी में वह कश्मीर भी गई थी और वहां का वीडियो भी इंटरनेट पर शेयर किया था। वह तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है, चीन भी गई थी। अपनी यात्राओं में उसने कहां क्या-क्या जानकारी किस-किस से शेयर की, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

    ज्योति की इनकम से ज्यादा खर्चे थे

    पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से ज्योति ने सेना से जुड़ी जानकारियां शेयर की हैं या नहीं, इसे लेकर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। ज्योति से पूछताछ के लिए दिल्ली व जम्मू-कश्मीर से जांच एजेंसियां भी हिसार पहुंची हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि ज्योति के इनकम से अधिक खर्चे थे। उसके पास पैसे कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है।

    मरियम से भी मिली थी पाकिस्तान में

    एक साल पहले ज्योति मल्होत्रा करतारपुर कारिडोर के टूर पर गई थी और वहां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ से भी मिली थी। मरियम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं। ज्योति ने मरियम से बातचीत भी की थी। ज्योति वहां पाकिस्तान के यू-ट्यूबर से भी मिली थी और उसे भारत आने का न्योता भी दिया था।

    यह भी पढ़ें: Youtuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा से NIA ने की पूछताछ, देर रात घर लेकर गई टीम; कई दस्तावेज बरामद