Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में नाबालिग से दुष्कर्म, यूट्यूबर और उसका बेटा गिरफ्तार

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 10:30 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस ने एक यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे को एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के बहाने लड़की को बुलाया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो चुपके से ले लीं।

    Hero Image

    बंगाल में नाबालिग से दुष्कर्म, यूट्यूबर और उसका बेटा गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट से पुलिस ने एक यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे को एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीडि़ता के पिता कोलकाता पुलिस में अधिकारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार लाखों फालोअर्स वाला मशहूर यूट्यूबर अरविंद मंडल हरोआ थाना क्षेत्र में रहता है। पीडि़ता भी इसी इलाके में रहती है। यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे ने कुछ महीने पहले लड़की को वीडियो और रील बनाने के नाम पर बुलाया था।

    लड़की को इंटरनेट मीडिया पर अपडोल करने के लिए वीडियो बनाने के बहाने अलग-अलग जगहों पर भी ले जाया गया। दरअसल, लड़की का परिवार आरोपित यूट्यूबर और उसके बेटे का पड़ोसी था, इसलिए उन्होंने इस मामले पर कोई आपत्ति नहीं जताई।

    कैसे बनाया हवस का शिकार?

    हालांकि, वीडियो बनाने के साथ-साथ, लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसकी सहमति के बिना चुपके से ले ली गईं। बाद में, आरोपित यूट्यूबर और उसके बेटे ने नाबालिग लड़की को उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

    उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वे तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देंगे। नाबालिग लड़की चुप रही। ऐसे में उससे कई बार दुष्कर्म किया गया। गत शुक्रवार को उसने पूरी बात अपने परिवार को बताई। उसके परिवार वालों ने आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ हरोआ पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया।