Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फिल्मी अंदाज में युवक का अपहरण... स्कॉर्पियो में भरकर आए 5 लोग और दिन-दहाड़े कर लिया किडनैप

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 10:23 PM (IST)

    सेंधवा में न्यायालय के बाहर से एक युवक का फिल्मी अंदाज में अपहरण किया गया। पांच लोगों ने उसे गाड़ी में बैठाकर किडनैप कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि अपहरण पुराने विवाद के चलते दबाव बनाने के लिए किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    एक पुराने मामले को लेकर न्यायालय में पेशी के लिए पहुंचा था युवक (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंधवा में गुरुवार दोपहर को एक युवक का फिल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया गया। जानकारी के अनुसार तालिब नामक युवक एक पुराने मामले को लेकर न्यायालय में पेशी के लिए पहुंचा था।

    तभी दोपहर करीब एक बजे किला परिसर स्थित न्यायालय के बाहर एक वाहन में आए पांच लोगों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही सेंधवा शहर थाना पुलिस हरकत में आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है

    थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपितों का पता लगाकर कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपित आशीष कुमरावत, चेतन धामोने, जय धामोने, दिलीप और एक नाबालिग को पकड़ा।

    सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार तालिब और आशीष पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर न्यायालय में मामला दर्ज है।

    इसी प्रकरण में दबाव बनाने के उद्देश्य से उसका अपहरण किया गया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।