Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'उसने काट दिया...' डॉक्टर पर चाकू से वार, हमले के बाद लोग चिल्लाए और फिर...

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 06:09 PM (IST)

    चेन्नई के सरकारी कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक युवक ने डॉक्टर पर चाकू से लगातार कई बार हमला किया। आरोपी युवक को संदेह था कि डॉक्टर ने उसकी मां को गलत दवा दी है। हमले के बाद जब वह अस्पताल से जाने लगा तो सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया। वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी की पिटाई भी की।

    Hero Image
    डॉक्टर पर हमले के बाद आरोपी पकड़ा गया। (Photo From Video)

    डिजिटल डेस्क, चेन्नई। चेन्नई के एक अस्पताल में एक युवक ने डॉक्टर पर चाकू से कई बार हमला किया। हमला करने के बाद युवक ने चाकू को वहीं फेंक दिया। जब वह बिल्डिंग से बाहर निकल रहा था, तभी लोगों ने चिल्लाया 'उसने डॉक्टर को काट दिया, उसे पकड़ो' और फिर सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से किया हमला

    हमले के कुछ घंटों बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिखाया गया है कि आरोपी सरकारी कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ऑन्कोलॉजिस्ट एवं शिक्षक डॉ. बालाजी को चाकू मारने के बाद भाग रहा है। डॉक्टर हमलावर की मां, जो कैंसर की मरीज है, का इलाज कर रहे थे। हमलावर को कथित तौर पर संदेह था कि डॉक्टर ने उसकी मां को गलत दवा दी है।

    एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, डॉ. बालाजी को पेसमेकर लगा है और उनके माथे, पीठ, कान के पीछे और पेट पर चोटें आई हैं। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि वह आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

    हमले के बाद क्या-क्या हुआ?

    • वीडियो में हमलावर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। वह अपनी जेब से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू निकालता है। ऐसा लगता है कि चाकू से खून पोंछने की कोशिश के बाद उसने चाकू को वहीं फेंक दिया है और वह चलता रहता है।
    • वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'उसे पकड़ो, उसने काट दिया।' इसके बाद आरोपी कहता है कि क्या होगा अगर तुम्हारी मां या पिता मुसीबत में पड़ जाएं? हंगामे के बीच गार्ड आरोपी को पकड़ लेते हैं।
    • इसके बाद भीड़ हिंसक हो जाती है और उसे मारना शुरू कर देती है। एक महिला हस्तक्षेप करती है और उन्हें ऐसा न करने के लिए कहती है। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

    यहां देखें वीडियो

    वहीं, इस घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जांच के आदेश दिए हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसा हमला दोबारा नहीं होगा।

    सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'डॉक्टरों की सेवा सराहनीय है... और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है... सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगी।'

    इस घटना ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर फिर से ध्यान केंद्रित कर दिया है। इससे पहले अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में 31 वर्षीय डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के बाद प्रकाश में आया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठन करने की सिफारिश की गई।