Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल बताएगा आपके नजदीक कहां मिलेगा एंटी रेबीज इंजेक्शन, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान?

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 10:14 PM (IST)

    अब एंटी रेबीज इंजेक्शन पाना आसान होगा। दरअसल आने वाले समय में आपके मोबाइल से पता चलेगा कि आपके नजदीक रैबीज इंजेक्शन कहां मिल पाएगा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। कोविन-यूविन की तरह सरकार ने जूविन प्लेटफार्म विकसित किया है। जल्द पांच राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। सर्पदंश इंजेक्शन नहीं मिलने से प्रतिवर्ष हजारों की मौत होती है।

    Hero Image
    मोबाइल बताएगा आपके नजदीक कहां मिलेगा एंटी रेबीज इंजेक्शन। (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। हर साल कुत्ते और सांप के काटने से हजारों लोगों की मौत हो जाती है। इसकी प्रमुख वजह जानकारी और इंजेक्शन की उपलब्धता का अभाव है। हालांकि, अब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एंटी-रेबीज और सांप के जहर से बचाने वाले इंजेक्शन की झटपट उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जूविन डिजिटल प्लेटफार्म विकसित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे जरूरतमंद व्यक्ति मोबाइल पर ही ऑनलाइन पोर्टल से इंजेक्शन की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रीयल टाइम उपलब्धता की जानकारी पा सकेगा। यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) की तकनीकी सहायता से नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने अपने सेंटर फार वन हेल्थ के जरिये इसे विकसित किया है।

    इन राज्यों में सबसे पहले होगी लॉन्चिंग

    सरकार पहले पायलट प्रोजेक्ट की तरह इसे दिल्ली, मध्य प्रदेश, असम, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में लॉन्च करेगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोविन और यूविन की तर्ज पर बना जूविन रेबीज और सांप काटने के इंजेक्शन से जुड़ी सारी जानकारी केंद्रीयकृत रखेगा और स्वास्थ सेवा प्रदाताओं, नगर निगम अधिकारियों और पशु चिकित्सा से जुड़ी सेवाओं के बीच सहयोग को बेहतर करेगा।

    जूविन, यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के अंतर्गत काम करने वाले इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क (ईविन) और यूविन प्लेटफार्म के डिजिटल सिस्टम का फायदा उठाएगा, जिनका इस्तेमाल वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए करता है।

    अधिकारी ने बताया,

    जूविन का प्राथमिक लक्ष्य जानवरों और सर्पदंश के पीडि़तों को स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी), एंटी-रेबीज सीरम (एआरएस) और एंटी-स्नेक वेनम (एएसवी) की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। इसके लिए एआरवी, एआरएस और एएसवी की रीयल टाइम ट्रैकिंग और फालोअप जरूरी है। यह मंच ग्रामीण और कम सुविधाओं वाले इलाके में इन इंजेक्शन की उपलब्धता वाले स्वास्थ्य केंद्रों का पता लगाने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य एंटी-रैबीज वैक्सीनेशन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ सारे इंजेक्शन लगने का वक्त जानना और समय रहते इनका टीकाकरण तय करना है।

    प्रादेशिक स्वास्थ्य अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण

    • बीते 28 मार्च को राजधानी दिल्ली में इन राज्यों के प्रादेशिक स्वास्थ्य अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जबकि जल्द ही राज्य-जिला स्तर के अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा।
    • बीते वर्ष केंद्र सरकार ने सर्पदंश के विष से बचाव और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना लॉन्च की थी, जिसमें पूरा जोर सर्पदंश के बचाव, शिक्षा, प्रबंधन पर और लक्ष्य 2030 तक इससे होने वाली मौतों को आधा करने पर था।
    • नवंबर 2024 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सर्पदंश के मामलों और इससे होने वाली मौतों को अधिसूचित बीमारी की श्रेणी में रखने का आग्रह किया था।

    हर साल 60 हजार लोगों की होती है मौत

    यूएनडीपी के अनुसार, प्रतिवर्ष दुनियाभर में रेबीज के चलते 60 हजार लोगों की मौत हो जाती है। अकेले भारत में इससे 36 प्रतिशत यानी 21.60 हजार मौतें हो जाती हैं। जबकि सांप के काटने से देश में प्रतिवर्ष 50 हजार जानें चली जाती हैं।