Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चीन में आपका दोस्त...', UNSC में आतंकियों को बचाने के लिए शशि थरूर ने पाकिस्तान पर कसा तंज

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 09:02 AM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकियों को समर्थन देने के लिए शशि थरूर ने पाकिस्तान और चीन की आलोचना की। थरूर ने UNSC में आतंकी समूहों के मुद्दे पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    शशि थरूर ने पाकिस्तान को लगाई लताड़ (फोटो-पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकियों को समर्थन देने के लिए शशि थरूर ने पाकिस्तान और बीजिंग दोनों की आलोचना की। सर्वदलीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में आतंकवादी समूहों के मद्दनेजर पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए चीन पर भी कटाक्ष किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र में लश्कर-ए-तैयबा समर्थित 'मोर्चे' को बचाने में बीजिंग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा,'हम संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति को समय-समय पर आरएफ के बारे में रिपोर्ट करते रहे हैं, और जब भारत ने सुरक्षा परिषद में अपने मित्रों को सुरक्षा परिषद की तरफ से जारी प्रेस वक्तव्य में प्रतिरोध मोर्चे का उल्लेख करने के लिए प्रोत्साहित किया, तब भी हमने इस बारे में रिपोर्ट की थी।'

    चीन हर बार पाकिस्तान को...

    शशि थरूर ने इस्लामाबाद और बीजिंग पर कटाक्ष करते हुए कहा,'मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने चीन में अपने दोस्त के समर्थन से नाम हटा लिया है, इसलिए इसका कोई संदर्भ भी नहीं है। हम सुरक्षा परिषद में नहीं हैं और न ही आप हैं। पाकिस्तान अपने दोस्त चीन की मदद से हर बार आतंकियों की सुरक्षा करने में सफल हो जाता है। हमें उस स्थिति को बदलना होगा। हम दोनों को परिषद में एक साथ होना चाहिए।'

    शशि थरूर ने यह टिप्पणी ब्राजील के राजदूत सेल्सो अमोरिम के साथ चर्चा के दौरान की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के भीतर भू-राजनीतिक गठबंधनों के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी जोर दिया।

    कल अमेरिका जाएगा शशि थरूर का प्रतिमंडल

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल फिलहाल ब्राजील में है और कल अमेरिका जाएगा।ब्राजील में भारतीय दूतावास के प्रभारी संदीप कुमार कुजूर ने ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।