Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विश्वासघात से तंग आ चुके हैं युवा, उनके सपनों और आकांक्षाओं को कुचल रही भाजपा', कांग्रेस ने केंद्र पर कसा तंज

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 01:03 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी को पिछले सप्ताह रैली में अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा था जब उन्होंने एक युवती को एक टावर पर चढ़ते हुए देखा था जिस पर लाइटें लगी हुई थीं। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भारत के युवा भाजपा सरकार के विश्वासघात से तंग आ चुका है।

    Hero Image
    मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र और भाजपा सरकार पर कसा तंज

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को मोदी सरकार और भाजपा पर भारत के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को कुचलने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना में एक हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक युवा महिला बिजली के खंभे पर चढ़ गई और एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ बताने की कोशिश की। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "युवा भारत मोदी सरकार के विश्वासघात से तंग आ गया है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम की रैली के दौरान टावर पर चढ़ी युवती

    प्रधानमंत्री मोदी को पिछले सप्ताह रैली में अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा था, जब उन्होंने एक युवती को एक टावर पर चढ़ते हुए देखा था, जिस पर लाइटें लगी हुई थीं। उसने बार-बार युवती से नीचे आने का अनुरोध किया और कहा कि बिजली के तारों की हालत अच्छी नहीं लग रही है। जब वह मोदी को कुछ बताने की कोशिश कर रही थी, तो उन्होंने हिंदी में कहा, "बेटा, मैं तुम्हारी बात सुनूंगा। कृपया नीचे आओ और बैठो। शॉर्ट-सर्किट हो सकता है, यह सही नहीं है। मैं आप लोगों के लिए आया हूं, कोई बात नहीं है।"

    खरगे ने भाजपा पर लगाए आरोप

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में खरगे ने आरोप लगाया कि युवा भारतीय नौकरियों की आकांक्षा रखते हैं, लेकिन बदले में उन्हें 45 साल की सबसे ऊंची बेरोजगारी दर मिलती है। उन्होंने कहा, "वे आर्थिक सशक्तिकरण चाहते थे, लेकिन बदले में भाजपा ने कमरतोड़ महंगाई बढ़ा दी, जिससे उनकी बचत 47 साल के निचले स्तर पर आ गई।"

    यह भी पढ़ें: Justin Trudeau ने एक बार फिर अलापा भारत विरोधी राग, आतंकी निज्जर की हत्या पर कनाडाई पीएम को याद आया अंतरराष्ट्रीय कानून

    'देश में कई गुना बढ़े अपराध'

    खरगे ने कहा, "वे सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए तरस रहे थे, लेकिन बदले में मोदी सरकार ने उन्हें लगातार बढ़ती आर्थिक असमानता दी। सबसे अमीर 5 प्रतिशत भारतीयों के पास भारत की 60 प्रतिशत से अधिक संपत्ति है, जबकि मध्यम वर्ग और गरीब पीड़ित हैं।" कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया, "उन्होंने हमारी महिलाओं और बच्चों के लिए एक सुरक्षित भारत के लिए प्रयास किया, लेकिन महिलाओं, बच्चों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ अपराध कई गुना बढ़ गए हैं।"

    'सपनों को कुचल रही भाजपा'

    खरगे ने कहा, "वे हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में एकता और सद्भाव चाहते थे, लेकिन उन्हें नफरत और विभाजन मिला।" उन्होंने आरोप लगाया, "मोदी सरकार और भाजपा भारत के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को कुचल रही है।"

    यह भी पढ़ें: Delhi- NCR AQI: दिल्ली समेत कई शहरों में सांस लेना मुश्किल; NCR में AQI फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा