Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फ्लाइट में नहीं पहना मास्क तो आपको उतार दिया जाएगा, कोरोना नियमों को लेकर सख्त हुआ DGCA

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 13 Mar 2021 02:09 PM (IST)

    नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation-DGCA) कोरोना नियमों को लेकर सख्त हो गया है। इसको लेकर DGCA ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब फ्लाइट में कोई भी यात्री बिना मास्क के दिखा तो उसे उतार दिया जाएगा।

    Hero Image
    फ्लाइट में बढ़ी कोरोना नियमों को लेकर सख्ती। (फोटो: दैनिक जागरण)

    नई दिल्ली, एएनआइ। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू फिर से लगाया जा रहा है। ऐसे में कोरोना को लेकर लोगों में ढिलाई को देखते हुए सरकार पहले से तैयारी कर रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है। इस नियम के तहत अगर आप फ्लाइट के अंदर बिना मास्क पहने पकड़े जाते हैं तो आपको फ्लाइट से उतार दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation-DGCA) ने इसको लेकर एक गाइडलाइन जारी की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation-DGCA) के मुताबिक, अगर आप विमान (Aircraft) के भीतर मास्क नहीं पहनते हैं और साथ ही कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो ऐसे में उस यात्री को विमान से उतार दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation-DGCA) ने साथ ही कहा है कि इसके अलावा अगर कोई यात्री बार-बार चेतावनी के बावजूद प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो यात्री को अनियंत्रित यात्री (Unruly Passenger) माना जाएगा।

    डीजीसीए के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। यात्रियों को नाक के नीचे मास्क उतारने की इजाजत नहीं होगा। हालांकि खास परिस्थितियों में ही मास्क को नाक के नीचे किया जा सकता है।

    सख्त हुए नियम

    इस नए दिशा-निर्देश के मुताबिक बगैर मास्क वाले यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश से रोकने के लिए सीआईएसएफ और पुलिस को एयरपोर्ट के गेट पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट डायरेक्टर और टर्मिलन मैनेजर यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्री टर्मिनल के भीतर मास्क पहने रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अगर कोई यात्री कोविड-19 प्रोटोकॉल को पालन करता हुआ नहीं पाया गया तो उस यात्री को चेतावनी जारी करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- देश में फिर लौटने लगा लॉकडाउन! महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू; स्कूल-कॉलेज बंद

    comedy show banner
    comedy show banner