झील और तालाब में इस अंतर को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानिए दोनों जल निकाय से जुड़ी रोचक बातें

झील आमतौर पर जमीन से घिरी हुई होती है। सका पानी किसी अन्य पानी स्त्रोत जैसे नदी के माध्यम से बाहर हो जाता है। इस तरह की झील को हम (Open Lake) कहते हैं। यदि किसी Lake से पानी नहीं निकल पाता है तब हम उसे (Close Lake) कहते हैं।