Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपके पास केवल 5 दिन का समय...' भारत का पकिस्तानियों को अल्टीमेटम, क्या है PAK का रिएक्शन?

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:38 PM (IST)

    भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग में सैन्य सलाहकारों को 30 अप्रैल तक चले जाने को कहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के लिए निर्धारित पानी को मोड़ने या रोकने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।

    Hero Image
    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ (Photo Jagran Graphics)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्रिमंडल (सीसीएस) की बुधवार को रात हुई बैठक में लिए गए पांच फैसलों के बाद भारत ने गुरुवार को कुछ और बड़े फैसले किये। इस फैसले के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दिया गया सभी भारतीय वीजा रद्द कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ने को कहा गया है। जबकि मेडिकल वीजा पर आये पाक नागरिकों को 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

    पाकिस्तान में भारत के खिलाफ कई फैसलों का एलान

    पाकिस्तान में रहने वाले भारतीयों को भी स्वदेश लौटने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय का यह फैसला तब आया है जब पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ की अध्यक्षता में वहां भी सीसीएस की बैठक हुई है। इस बैठक में भी पाकिस्तान सरकार ने भारत के खिलाफ कई फैसलों का एलान किया है।

    क्या है भारत का एक्शन प्लान?

    • विदेश मंत्रालय का यह फैसला पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से बिहार में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में परोक्ष तौर पर पहलगाम हमला करने वाले आतंकियों के पाकिस्तानी आकाओं को धमकी देने के बाद किया है।
    • विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीसीएस के फैसले को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए वीजा को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला किया है।
    • भारतीय नागरिकों को यह सलाह दिया गया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाये। अभी जो भारतीय नागरिक पाकिस्तान में हैं उन्हें भी तत्काल स्वदेश लौटने को कहा गया है।

    भारत ने लिए 5 बड़े फैसले

    भारत ने एक दिन पहले वर्ष 1960 में किया गया सिंधु जल समझौते को रद्द करने समेत पांच अहम फैसले किये गये थे। इसमें एक फैसला अटारी स्थित चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी था। भारत ने पाक नागरिकों को सार्क वीजा स्कीम के तहत दिये गये वीजा को भी समाप्त कर दिया था। लेकिन गुरुवार को जो फैसला हुआ है, उसका दायरा अब ज्यादा व्यापक है।

    क्या है नए फैसले का मतलब?

    नये फैसले का मतलब यह हुआ कि भारत ने किसी भी तरह का वीजा अगर पाकिस्तानी नागरिकों को दिया है वह 29 अप्रैल 2025 के बाद रद्द हो जाएगा। सीसीएस की बैठक के बार में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था कि सीसीएस में यह फैसला लिया गया कि पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित किया जाएगा और उनके आकाओं को ठहराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से आए इन कुत्तों को...', ओवैसी ने पहलगाम हमले पर उठाए ये दो सवाल, बताया कैसे मिलेगा इंसाफ

    comedy show banner
    comedy show banner