गुजरात में बिकेंगे 2जी समोसा, कोलगेट सैंडविच
अहमदाबाद,जागरण संवाददाता। गुजरात के होटल मालिक मुंबई के उस अदिती होटल के पक्ष में खड़े हो गये है, जिसने अपने बिल में भ्रष्टाचार-महंगाई को लेकर संप्रग सरकार पर टिप्पणी की थी। गुजरात के होटल स्वामियों का कहना है कि केंद्र के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए वह ग्राहकों के सामने घोटालों के नाम से खाद्य सामग्री परोसेंगे
अहमदाबाद,जागरण संवाददाता। गुजरात के होटल मालिक मुंबई के उस अदिती होटल के पक्ष में खड़े हो गये है, जिसने अपने बिल में भ्रष्टाचार-महंगाई को लेकर संप्रग सरकार पर टिप्पणी की थी। गुजरात के होटल स्वामियों का कहना है कि केंद्र के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए वह ग्राहकों के सामने घोटालों के नाम से खाद्य सामग्री परोसेंगे, जैसे 2-जी समोसा, सीडब्ल्यूजी पकोड़ा, कोलगेट सैंडविच आदि। वहीं, कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि होटलों में राज्य के स्टोन चोर मंत्री के नाम पर दाल बोखिरिया, मोदी के नाम पर फेंकू थाली भी बेंची जानी चाहिए।
गुजरात होटल फेडरेशन के सदस्य अश्विन गांधी का कहना है कि अदिति होटल ने अपने बिल में सरकार की आलोचना करके कोई गलत काम नहीं किया है। हम लोग केंद्र के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए घोटाले के नाम से खाद्य सामग्रियां बेचेंगे।
वहीं, गुजरात होटल फेडरेशन के फैसले पर कांग्रेस समर्थकों ने फेसबुक पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक समर्थक ने पोस्ट किया है कि होटल मालिक अपने खाने के नाम कुछ इस तरह भी रख सकते हैं। 54 करोड़ के लाइम स्टोन चोरी में सजा पाने वाले गुजरात सरकार के मंत्री के नाम पर दाल बोखिरिया,भाई-भतीजों को ठेके दिलाने के आरोपी पूर्व मंत्री दिलीप संघानी के नाम पर वेज संघानी, नरेंद्र मोदी के नाम पर फेंकू थाली, अदानी मसाला भेल आदि।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।