Yasin Malik को फांसी की जगह उम्रकैद क्‍यों? न्‍याय मित्र ने बताई वजह, यासीन मलिक को सजा सुनाते हुए विशेष अदालत ने क्‍या कहा?

भारतीय दंड संहित की धारा 121 के तहत एनआइए ने यासीन मलिक को मृत्युदंड की मांग की थी। जिस पर न्याय मित्र ने अदालत से कहा कि धारा 121 मे दोषी पाए जाने पर मृत्युदंड का प्रविधान है लेकिन...