Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी, खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचा दल

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 02:09 PM (IST)

    विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए हैं। आज दूसरे दिन इन आरोपों के बाद सभी धरना दे रहे हैं। उधर सांसद ने अपनी सफाई में पहलवानों पर हमला बोला है। फोटो- जागरण

    Hero Image
    विनेश फोगाट और साक्षी मलिक धरना देते हुए।

    नई दिल्ली, संजय सावर्ण, जागरण। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाने के बाद आज दूसरे दिन धरना देना शुरू कर दिया है। विनेश के साथ बजरंग पुनिया भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हैं। पहलवानों के आरोप के बाद बृजभूषण शरण ने आज फिर इन्हीं खिलाड़ियों पर हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंग बोले- बृजभूषण जल्द ही विदेश भागने वाले हैं

    दिल्ली के जंतर मंतर पर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने भी धरने में दूसरे पहलवानों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने देश के लिए लड़ सकते हैं, तो हम अपने अधिकारों के लिए भी लड़ सकते हैं। बजरंग ने आगे कहा कि हम बृजभूषण के खिलाफ सबूत भी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अभी खेल मंत्रालय ने फोन कर हमें बातचीत के लिए बुलाया है और चार पहलवान अधिकारियों से मिलने पहुंच गए हैं। बजरंग ने कहा कि बृजभूषण जल्द ही विदेश भागने वाले हैं।

    अंशु मलिक ने लगाए गंभीर आरोप

    पहलवान अंशु मलिक ने आज भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एक बड़ा आरोप लगया है। उन्होंने कहा कि बुल्गारिया में बृज भूषण गर्ल्स के होटल में रुके थे। अंशु ने कहा कि जूनियर टीम बुल्गारिया में इसके कारण काफी दबाव में थी।

    CPM नेता वृंदा करात को मंच पर आने से रोका

    पहलवानों के प्रदर्शन के बीच पहुंची सीपीएम नेता वृंदा करात को पहलवानों ने मंच पर बयान देने से रोका। इसके साथ ही उनसे मंच से जाने के लिए भी कह दिया गया। 

    बबिता फोगाट ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

    भाजपा नेता और महिला पहलवान बबिता फोगाट ने भी पहलवानों के धरनास्थल पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि वे सरकार से इसको लेकर बात करेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों के साथ है और उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

    पहलवानों पर बृजभूषण शरण की सफाई

    बृजभूषण शरण ने कहा कि कुश्ती में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्र 22 से 28 साल के बीच ही होती है। उन्होंने पहलवानों पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोध करने वाले ये पहलवान ओलंपिक पदक नहीं जीत सकते और यही कारण गुस्से में बदल रहा है और इसलिए वे विरोध कर रहे हैं।

     जंतर-मंतर पर दूसरे दिन मौन धरना

    पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और उसके प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर दूसरे दिन मौन धरने पर बैठे हैं। सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।

    कोच बोले- बड़े खिलाड़ी का बोलना बड़ी बात

    कोच प्रदीप दहिया का भी खिलाड़ियों के WFI अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी। दहिया ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सजा भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा।

    30 बड़े पहलवानों ने लगाए गंभीर आरोप

    कॉमनवैल्थ गेम्स में तीन मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष  बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने बीते दिन रोते हुए कहा कि उनके अकेले के साथ नहीं, बल्कि कई महिला पहलवानों के साथ ब्रजभूषण शरण और उनके संघ से जुड़े कोच-रेफरी ने उत्पीड़न किया है। हालांकि, विनेश ने खुद के साथ यौन उत्पीड़न की बात नहीं कही है। बता दें कि 30 से अधिक पहलवानों ने संघ पर अत्याचार और साजिश का आरोप लगाया है। दूसरी और बृजभूषण शरण ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए हर जांच के लिए तैयार होने की बात कही है।