पहलवानों ने गृहमंत्री को चिठ्ठी लिखने से किया इनकार, विनेश फोगाट ने वायरल लेटर को बताया फर्जी
Wrestlers Protest जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का एक लेटर जारी हुआ था जिसमें पहलवानों की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया था लेकिन वीनेश फोगाट ने इस चिट्ठी को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों द्वारा कोई भी चिट्ठी नहीं लिखी गई है।

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार (3 मई) की रात करीब 11 बजे धक्का-मुक्की हो गई। प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का आरोप है पुलिस ने उन पर हमला किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की तरफ से एक लेटर जारी हुआ था जिसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर बुधवार रात प्रदर्शन स्थल पर पहलवानों के साथ कथित मारपीट के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन विनेश फोगाट ने बताया की वह चिट्ठी फर्जी थी। खिलाड़ियों ने कोई भी चिट्ठी किसी को नहीं लिखी है।
'पहलवानों का अपमान करना देश का अपमान'
खिलाड़ियों ने कहा, इस तरह से अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों पर हमला करना और उनका अपमान करना एथलीटों का मनोबल तोड़ने वाला है। यह उनके आत्मविश्वास को कम करता है। इससे देश की भी बदनामी हो रही है। हम आपसे तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।
इससे पहले बुधवार को आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य पहलवानों से मुलाकात की, जो भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया।
डिस्क्लेमरः समाचार एजेंसी IANS ने पहले पहलवानों के द्वारा देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की खबर जारी की थी। इसी के आधार पर हमने भी लेटर लिखने की खबर को अपने यहां पब्लिश किया था। हालांकि पहलवान विनेश फोगाट पत्र को फर्जी बताया है। इसी कारण से हमने खबर में आवश्यक सुधार कर लिया है। पाठकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।