Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World War 3: शुरू होने वाला है तीसरा विश्व यु्द्ध? कौन हैं कुशल कुमार, जिनकी भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 05:40 PM (IST)

    World War 3 इजरायल-ईरान युद्ध की बढ़ती आशंका के बीच भारतीय ज्योतिष के एक दावे ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने विश्व युद्ध 3 शुरू होने की तारीख को लेकर दावा किया है। इससे पहले भी वह इजरायल-हमास युद्ध और रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं। जानिए कौन हैं ये ज्योतिष और कितनी सच हुई हैं उनकी अब तक की भविष्यवाणियां।

    Hero Image
    कुशल कुमार पहले भी विश्व युद्ध की तारीखों को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं। (Image- Reuters)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल-ईरान युद्ध की आशंका गहराती जा रही है। कई अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में खूफिया सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ईरान सोमवार को इजरायल पर हमला कर सकता है। कई विशेषज्ञ भी क्षेत्र में एक बड़े सैन्य संघर्ष की आशंका जता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच एक भारतीय ज्योतिष की भविष्यवाणी ने सनसनी मचा दी है, जिन्होंने दावा किया है कि तीसरा विश्व युद्ध 4 या 5 अगस्त को शुरू होगा। ये ज्योतिष हैं कुशल कुमार, जोकि पहले इजरायल-हमास युद्ध और रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुके हैं। इस बार उन्होंने दावा किया है कि भूराजनीतिक घटनाओं के संयोजन से विनाशकारी संघर्ष की शुरूआत होगी।

    कौन हैं ज्योतिष कुशल कुमार?

    बता दें कि कुशल कुमार की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले हैं और एक वैदिक ज्योतिष लेखक हैं और दुनियाभर में जाने जाते हैं। उन्होंने प्रोफाइल में बताया है कि उनके लेख कैलिफोर्निया से द माउंटेन एस्ट्रोलॉजी (टीएमए) और न्यूयॉर्क से होरोस्कोप जैसी विश्व की अग्रणी ज्योतिष पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।

    वह प्रोफाइल में अपने बारे में बताते हुए लिखते हैं कि वह व्यक्तियों को उनके संबंधित प्रश्नों पर मार्गदर्शन देने में विशेषज्ञ हैं, मुख्य रूप से जन्म समय के विवरण के आधार पर। साथ ही वह लिखते हैं कि वह राष्ट्रों के लिए अर्थव्यवस्था, मौसम-विज्ञान, व्यापार, रणनीतियों, संघर्ष आदि विषयों पर मूल्यवान लेख भी देते हैं। वैश्विक मामले और विश्व अर्थव्यवस्था उनकी विशेषज्ञता है।

    अमेरिकी मैगजीन में छप चुके हैं लेख

    उनका एक लेख दिसंबर 2017 को यूएस से प्रकाशित मासिक मैगजीन विजडम में, "2018 में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए ज्योतिषीय संभावित अलर्ट", शीर्षक से पाया जा सकता है। वह बताते हैं कि ये भविष्यवाणियां 2018 को कवर करने वाले यूएस के बारे में थीं, जो 11 अक्टूबर, 2017 को की गई थीं और समय की कसौटी पर खरी उतरी थीं। इसके अलावा वह लिखते हैं कि वह आध्यात्मिकता, वैदिक विद्या को लागू करने और भारतीय प्रसिद्ध ऋषियों द्वारा किए गए शोध के बारे में भी लिखते हैं। उनके अनुसार, उन्हें दुनिया के अन्य धर्मों में प्रचलित आध्यात्मिकता के बारे में अच्छी समझ है।

    गलत भी हुई हैं भविष्यवाणियां

    हालांकि, बता दें कि कुशल कुमार की कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुई हैं। उन्होंने इससे पहले तीसरे विश्व युद्ध की तारीख के बारे में कई भविष्यवाणियां कीं, जो सच नहीं हुईं। इससे पहले उन्होंने घोषणा की थी कि तीसरा विश्व युद्ध 18 जून, 2024 को शुरू होगा, लेकिन वह तारीख बिना किसी घटना के बीत गई। फिर उन्होंने एक नई घोषणा करते हुए कहा कि तीसरा विश्व युद्ध 26 जुलाई या 28 जुलाई को शुरू होगा, लेकिन फिर से, उनकी भविष्यवाणी गलत थी। अब देखना होगा कि क्या इस बार उनका अनुमान सही होता है या नहीं।