Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Food India 2023 के दूसरे संस्करण का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 80 देशों के 1200 लोगों का होगा भव्य स्वागत

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 06:45 AM (IST)

    World Food India 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में व‌र्ल्ड फूड इंडिया के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों सहित 80 से अधिक देशों के प्रतिभागियों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसमें 1200 से अधिक विदेशी खरीदारों के साथ रिवर्स बायर सेलर मीट की भी सुविधा होगी।

    Hero Image
    World Food India 2023 के दूसरे संस्करण का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 80 देशों के 1200 लोगों का होगा भव्य स्वागत

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में व‌र्ल्ड फूड इंडिया के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम एक लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को शुरुआती (सीड) पूंजी सहायता वितरित करेंगे। वह एक 'फूड स्ट्रीट' का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें क्षेत्रीय व्यंजनों और शाही पाक विरासत को दिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें 200 से अधिक 'शेफ' भाग लेंगे और पारंपरिक भारतीय व्यंजन पेश करेंगे। इसका पहला संस्करण वर्ष 2017 में आयोजित किया गया था, लेकिन बाद के वर्षों में कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका।

    यह आयोजन प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों सहित 80 से अधिक देशों के प्रतिभागियों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसमें 1,200 से अधिक विदेशी खरीदारों के साथ 'रिवर्स बायर सेलर मीट' की भी सुविधा होगी। नीदरलैंड भागीदार देश के रूप में काम करेगा, जबकि जापान इस आयोजन का फोकस देश होगा।

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas युद्ध में हिजबुल्ला के बाद हूतियों की एंट्री, इजरायल पर ड्रोन से हमला; 'फलस्तीनियों के समर्थन में जारी रहेगी जंग'

    comedy show banner