Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: साइबर क्राइम की रैंकिंग जारी, रूस को मिला पहला स्थान; टॉप तीन में चौकाने वाले नाम, पढ़ें भारत की क्या है स्थिति

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 11 Apr 2024 11:45 PM (IST)

    दुनिया भर के साइबर अपराध विशेषज्ञों का सर्वेक्षण करने वाले शोध के अनुसार साइबर अपराध में रूस शीर्ष पर है। इस सूची में भारत 10वें स्थान पर है । शोधकर्ताओं की टीम ने विश्व साइबर अपराध सूचकांक तैयार किया है। रैंसमवेयर क्रेडिट कार्ड चोरी सहित साइबर अपराध की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार लगभग 100 देशों को रैंकिंग दी गई है।

    Hero Image
    साइबर अपराध में रूस शीर्ष पर, भारत 10वें स्थान पर

    पीटीआई, नई दिल्ली। दुनिया भर के साइबर अपराध विशेषज्ञों का सर्वेक्षण करने वाले शोध के अनुसार साइबर अपराध में रूस शीर्ष पर है। इस सूची में भारत 10वें स्थान पर है। शोधकर्ताओं की टीम ने 'विश्व साइबर अपराध सूचकांक' तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे नंबर पर है चीन

    रैंसमवेयर, क्रेडिट कार्ड चोरी सहित साइबर अपराध की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार लगभग 100 देशों को रैंकिंग दी गई है। इस सूची में दूसरे स्थान पर यूक्रेन है। तीसरे स्थान पर चीन है। इसके बाद अमेरिका, नाइजीरिया और रोमानिया हैं। पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, उत्तर कोरिया सातवें, ब्रिटेन आठवें और ब्राजील नौवें स्थान पर है।

    इस आधार पर तैयार की गई सूची

    सर्वेक्षण के माध्यम से शोधकर्ताओं ने वर्चुअल दुनिया में अंजाम दिए जा रहे अपराधों के मामले में विभिन्न देशों के बारे में विशेषज्ञों की राय ली। इसके आधार पर यह रैंकिंग जारी की है।

    साइबर अपराध की जिन प्रमुख श्रेणियों की पहचान की गई है उनमें रैन्समवेयर सहित जबरन वसूली, हैकिंग, क्रेडिट कार्ड सहित डाटा की चोरी, अग्रिम शुल्क धोखाधड़ी, मनी लांड्रिंग शामिल हैं। लोगों को पहले भुगतान (एडवांस) के लिए कहकर सबसे अधिक ठगी की जाती है।

    यह भी पढ़ेंः China-India relations: 'भारत के साथ मजबूत संबंध दोनों देशों के हित में', PM Modi की टिप्पणी पर चीन ने और क्या कुछ कहा?

    यह भी पढ़ेंः NASA में एक बार फिर बजा भारतीयों का डंका, भारतवंशी वैज्ञानिक ने किया सूर्य ग्रहण में नासा के मिशन का नेतृत्व