IND vs PAK: 'पाक अपनी जीत हमास के आतंकियों को समर्पित नहीं कर सका', भारत की जीत पर इजरायली राजदूत ने जताई खुशी
शनिवार को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारत की जीत पर इजरायल के राजदूत ने पाकिस्तान पर तंज कसा। भारत में इजरायली दूत नाओर गिलोन ने कहा कि अहमदाबाद के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज अपनी जीत हमास के आतंकियों को समर्पित नहीं कर सका।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। IND vs PAK: शनिवार को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारत की जीत पर इजरायल के राजदूत ने पाकिस्तान पर तंज कसा।
इजरायली दूत ने पाकिस्तान पर कसा तंज
भारत में इजरायली दूत नाओर गिलोन ने कहा कि अहमदाबाद के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज अपनी जीत हमास के आतंकियों को समर्पित नहीं कर सका।
इजरायली दूत नाओर गिलोन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया,
हमें खुशी है कि सीडब्ल्यूसी-2023 में भारत-पाकिस्तान मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया। हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इजरायली के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं।
हमें खुशी है कि #CWC23 में #INDvPAK मैच में #भारत 🇮🇳 विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया।
— Naor Gilon (@NaorGilon) October 14, 2023
हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इज़राइल 🇮🇱 के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं। 🙏
We are happy that… pic.twitter.com/fIDY4Ap7aJ
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप मैच में शनिवार को पाकिस्तान को आठवीं बार हराया। भारतीय टीम ने इस महामुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी।
प्वाइंट टेबल में एक नंबर पर पहुंचा भारत
भारत टीम ने अब तक तीन मैच खेली हैं और तीनों में जीत हासिल की है। पाकिस्तान पर जीत के साथ ही भारत अब प्वाइंट टेबल में एक नंबर पर पहुंच गया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हमास को समर्पित किया था शतक
इससे पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया था। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली थी। रिजवाने ने अपना शतक हमास को समर्पित किया था, जिसे लेकर इजरायली दूत ने तंज कसा है।
हमास-इजरायल युद्ध में अब तक सैकड़ों मौतें
बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके जवाब में इजरायली सेना ने हमास पर हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायली हमले में हमास को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। हमास के हमले में 1300 से अधिक इजरायली मारे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।