Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विश्व बैंक अध्यक्ष के दावेदार अजय बंगा भारत दौरे पर, PM मोदी; एस जयशंकर समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 08:28 PM (IST)

    भारत पहले ही मास्टरकार्ड के इस पूर्व प्रमुख की दावेदारी का समर्थन कर चुका है। अमेरिका के वित्त मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि बंगा भारत के प्रमुख नेताओं के साथ होने वाली मुलाकात में भारत की विकास प्राथमिकताओं और विश्व बैंक की भूमिका को लेकर बात करेंगे।

    Hero Image
    वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका के दावेदार अजय भंगा की फाइल फोटो।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका के दावेदार भारतवंशी अजय बंगा दो दिनों की भारत यात्रा पर हैं। वह अपनी दावेदारी के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से विश्व भ्रमण पर हैं। वह 23 व 24 मार्च को भारत में होंगे जहां उनकी मुलाकात पीएम नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मुद्दों पर भारत के नेताओं से करेंगे बात 

    भारत पहले ही मास्टरकार्ड के इस पूर्व प्रमुख की दावेदारी का समर्थन कर चुका है। अमेरिका के वित्त मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि बंगा भारत के प्रमुख नेताओं के साथ होने वाली मुलाकात में भारत की विकास प्राथमिकताओं, वैश्विक चुनौतियों और विश्व बैंक की भूमिका को लेकर बात करेंगे। बंगा की दावेदारी पर मुहर लगा जाती है तो वह दुनिया के इस सबसे बड़े वैश्विक आर्थिक संस्थान के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले पहले भारतवंशी होंगे।

    विश्व बैंक के संचालन से भारत नाखुश 

    वह इस पद को तब संभालेंगे जब भारत लगातार विश्व बैंक या इस जैसे दूसरे वैश्विक बहुराष्ट्रीय एजेंसियों की भूमिका में बड़े बदलाव की बात लगातार हर मंच पर कर रहा है। विश्व बैंक का संचालन भी जिस तरह से होता है और जिस तरह से कुछ बड़े देशों का इस पर वर्चस्व है उसको लेकर भारत बहुत खुश नहीं है। वैसे अमेरिका की तरफ से बंगा की दावेदारी की पेशकश किये जाने के बाद ही भारत के वित्त मंत्रालय ने एक ट्विवट कर इसका समर्थन किया था।

    भारत समेत कई देश करते हैं उनके दावेदारी का समर्थन 

    इसमें वित्त मंत्रालय ने कहा था कि, 'भारत उनकी दावेदारी का समर्थन करता है और हम आगे उनके विश्व बैंक के अध्यक्ष बनने के बाद काम करने को लेकर उत्सुक हैं। अब जबकि विश्व बैंक नए सुधार को लागू करने की सोच रहा है और बड़े एजेंडे पर काम कर रहा है ताकि गरीबी को घटाया जा सके और अपने समय की चुनौतियों से लड़ा जा सके तब बंगा का नेतृत्व काफी उपयोगी साबित होगा।'

    भारत के अलावा जापान, बांग्लादेश, जर्मनी, इटली, दक्षिणी कोरिया, केन्या, ब्रिटेन जैसे देशों ने भी अजय बंगा की दावेदारी का समर्थन किया है।