Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ओमान चांडी की तारीफ की थी इसलिए चली गई नौकरी!', महिला ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 03:42 PM (IST)

    केरल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की तारीफ की थी जिसकी वजह से उसकी नौकरी चली गई। वहीं एक दूसरी महिला ने बुधवार को आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ कथित जालसाजी के लिए शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला केरल में बड़ा मुद्दा बन गया है। महिला पर फर्जी दस्तावेज देकर काम करने का आरोप है।

    Hero Image
    महिला ने केरल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो)

    कोट्टायम,एजेंसी। केरल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की तारीफ की थी, जिसकी वजह से उसकी नौकरी चली गई। वहीं, एक दूसरी महिला ने बुधवार को आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ कथित जालसाजी के लिए शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला केरल में बड़ा मुद्दा बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला सशक्तिकरण संगठन कुदुम्बश्री की स्थानीय इकाई की पूर्व पदाधिकारी लिजिमोल ने जिला पुलिस प्रमुख के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि 'पी ओ साथी अम्मा' नाम की महिला ने अपनी नौकरी खोने का दावा किया था और उसने जालसाजी के जरिए अस्थायी नौकरी पाई थी। 

    पदाधिकारियों के खिलाफ भी आरोप

    पुलिस शिकायत में उन्होंने स्थानीय कुदुम्बश्री इकाई के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं, जिन्होंने यहां पुथुपल्ली में एक पशु चिकित्सा केंद्र में अस्थायी सफाईकर्मी की नौकरी के लिए साथी अम्मा को भर्ती किया था।

    फर्जी दस्तावेज देकर काम करने का आरोप

    पुलिस सूत्रों ने कहा कि शिकायत सीधे जिला पुलिस प्रमुख को सौंपी गई है। बाद में लिजिमोल ने यहां मीडिया से कहा कि उन्हें प्रेस के जरिए पता चला कि 52 वर्षीय साथी अम्मा फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके नाम पर काम कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हालांकि वह ऑल-वुमन नेटवर्क की पूर्व पदाधिकारी थीं, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सालों में पशु चिकित्सा केंद्र में नौकरी के लिए न तो आवेदन किया था और न ही कोई वेतन प्राप्त किया था।

    साथी अम्मा के समर्थन में आए चांडी ओमान

    लिजिमोल ने नेटवर्क के कुछ वर्तमान पदाधिकारियों पर कथित जालसाजी और गलत पहचान के लिए साथी अम्मा को मदद करने का आरोप लगाया। इस बीच, कांग्रेस पार्टी के पुथुपल्ली उपचुनाव के उम्मीदवार और केरल के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के बेटे चांडी ओमान ने आज साथी अम्मा से मुलाकात की और उन्हें पूरा समर्थन दिया।

    पिनाराई विजयन सरकार पर हमला

    चांडी ओमान ने बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि वामपंथी सरकार नागरिकों के मौलिक अधिकारों में कटौती कर रही है और महिला ने अपनी नौकरी खो दी है क्योंकि उसने स्वतंत्र अभिव्यक्ति के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया था।

    उन्होंने कहा, "वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसके आधार पर लोगों की आजीविका के साधनों को नकारा नहीं जाना चाहिए।" ओमान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मामले पर पुनर्विचार करने और साथी अम्मा को सेवा को बहाल करने का भी आग्रह किया। महिला के खिलाफ लगे गलत पहचान और जालसाजी के आरोपों को खारिज करते हुए नेता ने पूछा कि कल तक ऐसे आरोप क्यों नहीं लगाए गए।

    नौकरी बनी बड़ा मुद्दा

    केरल में पुथुपल्ली उपचुनाव से कुछ ही दिन पहले यहां सरकारी पशु चिकित्सा केंद्र से महिला सफाईकर्मी को हटाने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस के द्वारा महिला के समर्थन करने के बाद सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं था।

    चांडी ओमान पुथुपल्ली से उपचुनाव जीतेंगे

    आरोप लगाने वाली साथी अम्मा ने कहा कि एक टीवी चैनल के एक रिपोर्टर ने हाल ही में अपने कार्यक्रम के लिए उनसे बात की थी, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के समर्थन और मदद की बात करते हुए संकट के समय में ओमान चांडी सहायता मिली थी। 52 साल की महिला ने यह भी कहा कि दिवंगत कांग्रेस दिग्गज के बेटे चांडी ओमान पुथुपल्ली से उपचुनाव जीतेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner