Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशस्त्र बलों को और मजबूत करेंगी महिलाए

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 10:15 AM (IST)

    बीएसएफ, एसएसबी और आइटीबीपी में महिलाओं की 15 फीसद भर्ती की जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सशस्त्र बलों को और मजबूत करेंगी महिलाए

    नई दिल्ली (प्रेट्र)। महिला सशक्तिकरण और महिला शक्ति को देश सेवा में लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बलों में महिलाओं को पर्याप्त स्थान देने के लिए भर्तियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए 33 फीसद जगह दो अद्र्धसैनिक बलों सीआरपीएफ और सीआइएसएफ में दी जा रही है। इसके अलावा बीएसएफ, एसएसबी और आइटीबीपी में महिलाओं की 15 फीसद भर्ती की जा रही है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में कांस्टेबल स्तर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा महिलाओं को भारत की सीमाओं पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सहस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) में 14-15 फीसद पद तत्काल दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सुरक्षा बलों में करीब नौ लाख अफसर हैं। इनमें करीब बीस हजार महिलाएं ही हैं। सीआरपीएफ जहां कानून-व्यवस्था के कार्य देखती है। सीआइएसएफ के अफसरों की नियुक्ति हवाई अड्डों, मेट्रो नेटवर्क समेत अहम प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा देने के लिए होती है। केंद्र सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें सुरक्षा देने के लिए भी तत्पर है। इसीलिए यह नियुक्तियां की जा रही हैं। मोदी सरकार ने देखा था कि पुलिस बलों में महिलाओं की नियुक्ति महज 9 फीसद थी। लिहाजा 20 मार्च, 2015 को मोदी सरकार ने सशस्त्र बलों में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया।

    यह भी पढ़ें : जल संरक्षण के लिए बनाया तालाब, पूरे साल पानी की कमी से मुक्त