कर्नाटक में महिला का यौन शोषण, ऑफिस में दोस्ती-रेप और फिर Video बना शुरू की ब्लैकमेलिंग; पुलिस के पास पहुंची पीड़िता
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। बता दें कि महिला के ही एक मित्र ने महिला को पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ देकर उसका यौन शोषण किया और वीडियो भी बना लिया। बाद में आरोपी ने यौन संबंधों की मांग करते हुए वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल किया। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर कर ली है।

पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 26 वर्षीय महिला का उसके पुरुष मित्र ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाकर यौन उत्पीड़न किया। इसका वीडियो भी बना लिया। बाद में वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। इसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने उस पर जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने का भी आरोप लगाया है। यह घटना शुक्रवार को तब सामने आई, जब महिला ने हाई ग्राउंड्स पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।
ऑफिस में हुई थी दोनों की दोस्ती
अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि वह 2019 में क्रेडिट कार्ड कंपनी में काम करते समय आरोपी से मिली थी। उसने उससे दोस्ती की और बाद में उसे एक पारिवारिक समारोह में आमंत्रित किया, जहां उसने उसे नशीले पदार्थ से युक्त पेय पदार्थ दिया। उसने दावा किया कि पेय पदार्थ पीने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद वह उसे एक कमरे में ले गया, उसका यौन उत्पीड़न किया और इसको रिकॉर्ड किया।
उसने यह भी आरोप लगाया कि उसने यौन संबंधों के लिए उसे ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल किया। हालाँकि उसने उसके उत्पीड़न से बचने के लिए नौकरी बदल ली, लेकिन वह उसे धमकाता रहा और कहता रहा कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने उसकी मांगों पर आपत्ति जताई तो उसने उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया और इसके बदले में उससे शादी करने को कहा।
अधिकारी ने कहा, शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि, महिला के बयान के अनुसार, कथित घटना आरटी नगर में हुई थी, इसलिए मामले को संबंधित क्षेत्राधिकार में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- सरकारी विभागों की खुल गई पोल, 10 में 6 कारोबरियों को देनी पड़ती है घूस; सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।