'लेडी सिंघम' का दांव पड़ गया उल्टा; जिस बदमाश को करने गई थीं गिरफ्तार, उसी ने कर दी धुनाई
केरल के कोट्टायम में एक महिला पुलिस अधिकारी को पीटने का मामला सामने आया है। यह महिला अधिकारी जिला पुलिस प्रमुख के विशेष निर्देश पर आरोपी को पकड़ने उसके घर गई हुई थीं। यहां पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। यही नहीं उसने पुलिस अधिकारियों के साथ जाने से इनकार दिया। हालांकि किसी तरह से पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही।

पीटीआई, कोट्टायम। केरल (Kerala) के कोट्टायम जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी को पीटने का मामला सामने आया है। गौर करने वाली बात तो यह है कि महिला पुलिस अधिकारी की पिटाई उस अपराधी ने की, जिसे वह 2013 के एक मामले में गिरफ्तार करने गई थीं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अदालत के वारंट पर आरोपी को पकड़ने गई थीं सब-इंस्पेक्टर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिला पुलिस प्रमुख के विशेष निर्देश पर एरुमेली सब-इंस्पेक्टर शांति के बाबू (Erumeli Sub Inspector Shanti K Babu) और एक पुलिस टीम अदालत के वारंट पर आरोपी के घर गई थी। यहां आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ जाने से इनकार दिया।
यह भी पढ़ें: 'जज भगवान नहीं, हाथ जोड़कर बहस करने की जरूरत नहीं' केरल हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
आरोपी ने महिला सब-इंस्पेक्टर के पकड़े बाल
आरोपी के द्वारा साथ चलने से इनकार करने पर पुलिस अधिकारियों ने उसे बलपूर्वक ले जाने की कोशिश की। इस पर वह टीम पर चिल्लाने लगा। टीवी चैनलों पर चलाए गए वीडियो में वह महिला सब-इंस्पेक्टर के बाल पकड़ते और पीठ पर मारते हुए देखा गया है। हालांकि, अधिकारी उसे पकड़ने और पुलिस स्टेशन ले जाने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें: Fact Check: केरल के लुलु मॉल में तिरंगा से बड़े आकार के पाकिस्तानी झंडा को फहराए जाने का दावा FAKE
पहले भी पुलिस को गालियां दे चुका है आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी 2013 में अपने पड़ोस की एक महिला पर हमला करने के मामले में संदिग्ध है। पहले भी कई बार वह वहां वारंट लेकर गए पुलिस अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां देकर भगा चुका है, लेकिन इस बार उसकी दाल नहीं गली और पुलिस की टीम उसे पकड़ने में कामयाब रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।