Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के बेलगावी में महिला के साथ घिनौनी हरकत, जमीन के विवाद में निर्वस्त्र कर घुमाया, वीडियो वायरल

    By Agency Edited By: Amit Singh
    Updated: Fri, 01 Mar 2024 04:25 AM (IST)

    कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक महिला को नग्न घुमाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घटना 31 जुलाई 2023 की है। पीड़िता और उसकी बेटे को सरकार द्वारा जमीन आवंटित की गई थी। इसी जमीन को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद से हो गया था।

    Hero Image
    जमीन के विवाद में महिला को नग्न कर घुमाने का मामला।

    पीटीआई, बेलगावी (कर्नाटक)। कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक महिला को नग्न घुमाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, घटना 31 जुलाई, 2023 की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता और उसकी बेटे को सरकार द्वारा जमीन आवंटित की गई थी। इसी जमीन को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद से हो गया था। इसी के चलते विरोधियों ने महिला की पिटाई कर दी थी।

    शिकायतकर्ता महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने न केवल नग्न कर घुमाया बल्कि उसके परिवार के साथ भी मारपीट की। शिकायत दर्ज कराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। बेलगावी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की जांच के लिए गांव में डेरा डाल दिया है।