हैदराबाद में दो बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या, फिर मां ने खुद की सुसाइड; 7 पन्नों के सुसाइड नोट से खुला राज
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने कथित तौर पर नारियल काटने वाले चाकू से अपने दो बेटों की हत्या कर दी और फिर अपने आवासीय अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ...और पढ़ें

पीटीआई, हैदराबाद। हैदराबाद से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने कथित तौर पर नारियल काटने वाले चाकू से अपने दो बेटों की हत्या कर दी और फिर अपने आवासीय अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली।
गुरुवार शाम को इमारत से कूदने के बाद महिला (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा बेटा जिसकी उम्र 11 साल है खून से लथपथ मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि उसका छोटा बेटा 9 साल का है और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला द्वारा लिखे गए सात पन्नों के सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह भावनात्मक रूप से परेशान थी और अपने पति से नाराज थी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला और दोनों बच्चे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
12 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या
इससे पहले गाजियाबाद से भी इस तरह का हैरान करने वाला मामला सामने आया था। गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के बाग राणप गांव में 12 साल की बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोप है कि बच्ची अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी। परेशान होकर मां ने यह कदम उठाया। घटना के दौरान मां और बेटी ही घर में अकेले थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।