Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengluru Girl Murder: बेंगलुरु में युवक ने की महिला मित्र की हत्या, घटना के बाद हुआ फरार

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 02:37 PM (IST)

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने कथित तौर पर अपने महिला मित्र की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को पिछले दो साल से जानते थे। File Photo

    Hero Image
    बेंगलुरु में युवक ने की महिला मित्र की हत्या।

    बेंगलुरु, एएनआई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने कथित तौर पर अपने महिला मित्र की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। ये घटना जीवन बीमा नगर बेंगलुरु की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी कंपनी में काम करती थी मृतक

    बेंगलुरु शहर (पूर्वी) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एम चंद्रशेखर ने बताया कि मृतक एक निजी कंपनी में काम करती थी, जिसे उसके दोस्त ने मार दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को पिछले दो साल से जानते थे।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपी की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। आरोपी पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद में काम कर रहा था। घटना के बाद वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी खोज में जुट गई है।

    पुलिस ने कहा

    एक निजी कंपनी के कर्मचारी आकांशा की कल शाम हत्या कर दी गई। हमें उसके दोस्त अर्पित पर संदेह है। हमने उसे खोजने के लिए चार टीमें बनाई है। पिछले दो वर्षों से वे एक-दूसरे को जानते थे। हमने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रहे हैं।

    इस मामले में पुलिस सभी कड़ी की गहनता से जांच कर रही है।