Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के भावनगर में महिला और 2 बच्चे शव बरामद, पुलिस को पति पर संदेह

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 06:31 PM (IST)

    गुजरात के भावनगर में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव उनके घर में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को महिला के पति पर संदेह है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image

    भावनगर से तीन शव बरामद। (प्रतीकात्मक)


    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के एक वन अधिकारी की पत्नी और उनके दो बच्चों के शव लापता होने के दस दिन बाद रविवार को पुलिस ने भावनगर से बरामद किए गए।

    भावनगर के एसपी नितेश पांडे ने बताया कि सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) शैलेश खंभला ने 6 नवंबर को अपनी पत्नी नयना रबारी (40), उनके नौ वर्षीय बेटे और 13 वर्षीय बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

    भावनगर से तीन शव बरामद

    पांडे ने कहा, "हमें 6 नवंबर के आसपास फॉरेस्ट कॉलोनी में खंभला के क्वार्टर के पास संदिग्ध खुदाई गतिविधि के बारे में सूचना मिली। पुलिस और एफएसएल कर्मियों ने एक खोजी कुत्ते के साथ निरीक्षण किया, जिसके दौरान हमने तीन शव बरामद किए। परिवार ने उनकी पहचान नयना राबड़ी और उनके दो बच्चों के रूप में की।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को पति पर शक

    एसपी ने कहा कि शैलेश खंभला को फिलहाल मामले में संदिग्ध माना जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि सूरत में रहने वाला परिवार छुट्टियों के दौरान खंभला घूमने के लिए भावनगर गया था, जिसके बाद उनके लापता होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)