Move to Jagran APP

'पठान' को लेकर चल रहे विवाद के बीच बोले अनुराग ठाकुर, CBFC की अनुमति के बिना थियेटर में नहीं आती फिल्म

देशभर में फिल्म पठान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को साफ किया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की अनुमति के बाद ही फिल्म थियेटर में आती है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaPublished: Fri, 27 Jan 2023 03:06 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 03:06 PM (IST)
'पठान' को लेकर चल रहे विवाद के बीच बोले अनुराग ठाकुर, CBFC की अनुमति के बिना थियेटर में नहीं आती फिल्म
CBFC की अनुमति के बिना थियेटर में नहीं आती फिल्म: अनुराग ठाकुर (फोटो: एएनआई)

नई दिल्ली, एजेंसी। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई संगठन 'पठान' फिल्म का बॉयकाट करने की अपील कर रहे हैं। कई स्थानों से थियेटर में तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। इसी बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का शुक्रवार को एक बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की अनुमति के बाद ही फिल्म थियेटर में आती है।

loksabha election banner

सभी पहलुओं पर नजर रखता है CBFC

अनुराग ठाकुर ने मुंबई में फिल्मों पर बात करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है। ऐसे में कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी। उन्होंने कहा कि सीबीएफसी सभी पहलुओं पर नजर रखता है और वहां से अनुमति के बाद ही फिल्म थिएटर में आती है।

पूरी जानकारी के बिना न करें कमेंट

उन्होंने कहा कि हमारी फिल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं। तब इस (बॉयकाट) प्रकार की बातें आने से वातावरण पर प्रभाव पड़ता हैं। वातावरण खराब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं तो उसका भी नुकसान होता है, ये नहीं होना चाहिए।

BBC Documentary Row: बीबीसी डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर अंबेडकर कॉलेज में विवाद, प्रशासन ने काटी बिजली

मल्टीप्लेक्स में तोड़फोड़

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाथों में बजरंग दल का बैनर लिए 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नारेबाजी करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-37 स्थित क्राउन इंटीरियर माल में घुस गए और मल्टीप्लेक्स में तोड़फोड़ की। ऐसी कई सारी तस्वीरें देश के कई इलाकों से सामने आई हैं।

Nitish vs Upendra: मेरे पास उनके लिए बस स्नेह है...उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर सीएम नीतीश ने दिया जवाब

दुनियाभर में बजा पठान का डंका

फिल्म पठान रिलीज के बाद से लगातार तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। इस दौरान पठान ने पुरानी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। दो दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो पहले दिन फिल्म ने 57 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। जबकि दूसरे दिन ये आंकड़ा 72 करोड़ के पार पहुंच गया।

धीरेंद्र शास्त्री के दावों पर बाबा रामदेव का बयान, कहा- 'हम शनि, राहु, केतु जैसे पाखंड से दूर रहते हैं'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.