Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान से रिहाई के बाद एक अलग लुक में सामने आए थे विंग कमांडर अभिनंदन, धनोआ के साथ भरी थी उड़ान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2020 12:39 PM (IST)

    विंग कमांडर अभिनंदन को आज भला कौन नहीं जानता है। पाकिस्‍तान के कब्‍जे में 60 घंटे रहने के बाद जब वो रिहा हुए तो उनके चेहरे पर पहले जैसा ही आत्‍मविश्‍वास साफ दिखाई दे रहा था। कुछ ही महीनों में उन्‍होंने दोबारा अपनी ड्यूटी भी ज्‍वाइन कर ली थी।

    पाकिस्‍तान से रिहाई के बाद एक अलग लुक में विंग कमांडर अभिनंदन

    नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। वीर चक्र विजेता विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Varthman) आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं। उनका नाम सबसे पहले देश और दुनिया ने वर्ष 2019 में उस वक्‍त सुना था, जब भारत ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में स्थित आतंकी कैंपों पर एयर स्‍ट्राइक (Balakot Air Strike) की थी। 27 फरवरी 2019 को उन्‍होंने अपने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्‍तान के आधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। ये भी अपने-आप में एक बड़ी घटना थी। ऐसा इसलिए भी था, क्‍योंकि इन विमानों के साथ हुई दुर्घटनाओं के चलते इन्‍हें फ्लाइंग कॉफिन तक का नाम दिया गया था। इस एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान ने न तो कभी ये कबूला कि उसका कोई जेट इस तरह से मार गिराया गया और न ही इसमें पायलट की मौत की बात ही कबूल की थी। हालांकि, स्‍थानीय रिपोर्ट में इस बात का जिक्र जरूर सामने आया था। पाकिस्‍तान ने कभी ये भी नहीं कबूला कि बालाकोट में आतंकी कैंप मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो ने खोल दिए राज

    इस एयर स्‍ट्राइक के दौरान वर्धमान का जेट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था और उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 28 फरवरी को पाकिस्‍तान वर्धमान को सही सलामत छोड़ने पर राजी हुआ था। हालांकि, इसका एलान करते हुए पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सदन में इसको पाकिस्‍तान का दोस्‍ताना रवैया बताया था, जबकि हकीकत ये थी कि पाकिस्‍तान इस बात से घबरा गया था कि यदि वर्धमान को नहीं छोड़ा गया तो उसका बुरा हाल होगा। ये बात अब पूरी तरह से दुनिया के सामने आ भी गई है। इस सच्‍चाई का एक वीडियो जबरदस्‍त वायरल हो रहा है, जो उसकी कलई को खोल रहा है।

    हीरो ऑफ इंडिया 

    बहरहाल, बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद विंग कमांडर वर्धमान देश के लिए एक हीरो बन गए। उनकी पहचान एक ऐसे जांबाज फौजी के रूप में है, जिसने पाकिस्‍तान की यातनाएं तो सही, लेकिन अपना मुंह नहीं खोला। जिस वक्‍त उनको गिरफ्तार कर बेस कैंप लाया गया और उनसे सवालात किए गए। उस वक्‍त उनके द्वारा कहा गया एक जवाब भारतीयों की जुबान पर चढ़ गया। उन्‍होंने पाकिस्‍तान सेना के अधिकारी को कहा था कि Sorry, I am not supposed to telling you anything. ये जवाब उन्होंने तब दिया था जब पाक अधिकारी ने उनसे पाकिस्‍तान में इस तरह से दाखिल होने का मकसद और उनके मिशन के बारे में पूछा था।

    60 घंटों के बाद हुई थी रिहाई 

    1 मार्च 2019 को विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्‍तान ने 60 घंटों के बाद वाघा सीमा पर भारत की सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया था। इस पूरे वाकये को करोड़ों लोगों ने टीवी पर देखा था। भारत को सौंपे जाने के बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। इसमें उन्‍हें यातनाएं दिए जाने की बात सामने आई। इस दौरान उनसे तत्‍कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अस्‍पताल में मुलाकात की। कुछ दिन बाद बेंगलुरु के इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्‍पेस मेडिसिन ने उन्‍हें पूरी तरह से फिट होने का प्रमाण पत्र दिया। इसमें ये भी कहा गया कि वो लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन श्रीनगर एयर बेस की 51वी स्‍क्‍वाड्रन का हिस्‍सा थे और बेस पर डिप्‍टी फ्लाइट कमांडर थे। इसका अर्थ है कि वो श्रीनगर में तीसरे सबसे बड़े अधिकारी थे। ड्यूटी ज्‍वाइन करने से कुछ समय पहले उनका ट्रांसफर श्रीनगर एयरबेस से बदल कर वेस्‍टर्न एयर कमांड, राजस्‍थान में कर दिया गया। 

    वायुसेना प्रमुख के साथ भरी थी उड़ान

    23 अगस्‍त को उन्‍होंने अपनी ड्यूटी ज्‍वाइन की थी। 2 सितंबर 2019 को विंग कमांडर अभिनंदन ने जब तत्‍कालीन एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के साथ पठानकोट एयरबेस से मिग 21 में उड़ान भरी तो उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर लिखा Tiger is Back! हालांकि, यहां पर उनका स्‍टाइल कुछ बदला हुआ था। सिर के बाल और मूंछ पहले की अपेक्षा काफी छोटी थी। इसके बावजूद उनकी बॉडी लैंग्‍वेज और उनका जोश पूरी तरह से हाई था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वर्ष उनका प्रमोशन ग्रुप कैप्‍टन के लिए होना है। अगस्‍त 2019 में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें वीर चक्र से सम्‍मानित किया गया। बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद नेशनल हीरो बने विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछों का स्‍टाइल भी काफी ट्रेंड में आया था और उनके सम्‍मान में कई लोगों ने इसी तरह की मूंछ रखनी शुरू कर दी थीं। इसको अभिनंदन कट स्‍टाइल नाम दिया गया था।

    ये भी पढ़ें:- 

    यह भी देखें: भारत के खौफ से पाक ने Abhinandan Varthaman को किया था रिहा, Sambit Patra ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना

    कोविड-19 की वैक्‍सीन पर जमकर हो रही सियासत, फ्री वैक्‍सीन दिलवाने का वादा करने की लगी होड़ 
    कहीं अमेरिका में राष्‍ट्रपति ट्रंप की जीत की मंशा पर पानी न फेर दे अश्‍वेतों की मौत का मुद्दा!  

    चप्‍पे-चप्‍पे की मिल सकेगी हाई रिजोल्‍यूशन वाली इमेज, ऐसी होगी अमेरिका-भारत की 'निसार' सेटेलाइट

    comedy show banner
    comedy show banner