हर पहलू से आम नागरिकों का ध्यान रखना है मेरी प्राथमिकता- नवनियुक्त CJI चंद्रचूड़
राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह के तुरंत बाद 50वें CJI सुप्रीम कोर्ट गए। वहां परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल समर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा आम जनता की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है। मैं देश की जनता के लिए काम करूंगा।

नई दिल्ली, पीटीआई। देश के नवनियुक्त चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को शपथ ली। इस मौके पर उन्होंने देश की जनता के प्रति वचनबद्धता जाहिर की। नए चीफ जस्टिस ने कहा कि उनकी प्राथमिकता देश की जनता की सेवा करना है।
राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह के तुरंत बाद 50वें CJI सुप्रीम कोर्ट गए। वहां परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल समर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'आम जनता की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है। मैं देश की जनता के लिए काम करूंगा, या वो तकनीक में हो या रजिस्ट्री में या फिर न्यायिक सुधारों को लेकर, हर पहलू से मैं आम लोगों की सेवा करूंगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।