आखिरी सांस तक भाजपा के लिए लड़ता रहूंगा, कर्नाटक विधानसभा में दिए अंतिम भाषण में बोले येदियुरप्पा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में दिए अपने आखिरी भाषण में पार्टी के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहने की बात कही। बता दें कि बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से पहले ही संन्यास लेने का एलान कर दिया है।

बेंगलुरु, एएनआई। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को विधानसभा में विदाई भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को जिताने के लिए वो अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।
विधानसभा में अपना आखिरी भाषण देते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि वह फिर से राज्य का चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे। चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया था।
'भाजपा को सत्ता में लाने का दोहराया संकल्प'
उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वजह से यहां तक पहुंचा हूं। आरएसएस के दिनों में मिले प्रशिक्षण ने मुझे वह बनने में मदद की, जो मैं आज हूं। मैंने फिर से कोई चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इस दौरान उन्होंने राज्य में बड़े पैमाने पर यात्रा करने और भाजपा को सत्ता में लाने का अपना संकल्प दोहराया।
येदियुरप्पा ने कहा कि मैं अपनी पार्टी को समृद्ध बनाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा। मैं भाजपा को सत्ता में लाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करूंगा। मैं इस सम्मानित सदन (विधानसभा) को इस विश्वास के साथ छोड़ रहा हूं कि मैं पार्टी के लिए काम करूंगा।
शिकारीपुरा को नहीं भूलेंगे येदियुरप्पा
येदियुरप्पा ने कहा कि वह कभी भी शिकारीपुरा के लोगों को नहीं भूलेंगे, क्योंकि जीवन में उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसका पूरा श्रेय शिकारीपुरा के लोगों को जाता है। उन्होंने कहा कि मैं 27 फरवरी को 80 साल का हो जाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे जन्मदिन समारोह में सम्मिलित होंगे। मेरे जन्मदिन के मौके पर शिमोगा में एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा।
'हमारे आदर्श हैं एचडी देवेगौड़ा'
इसी बीच येदियुरप्पा ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो हमारे आर्दश हैं। उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह साथी विधायकों की प्रशंसा करने में निपुण थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।