Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में हैरान करने वाला मामला, पत्नी ने तलाक की अर्जी वापस लेने से किया इनकार; पति ने उठाया खौफनाक कदम

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 08:00 AM (IST)

    बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार एक पति ने गुरुवार को बेंगलुरु के नगरभावी इलाके में अपनी पत्नी के घर के सामने खुद को आग लगा ली। व्यक्ति की पत्नी ने तलाक की याचिका डाली थी जिसे लेकर दोनों के बीच में विवाद था। पति अपनी पत्नी को तलाक की याचिका वापस लेने के लिए कह रहा था लेकिन पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी।

    Hero Image
    Karnataka: बेंगलुरु में पति ने पत्नी के घर के सामने लगाई खुद को आग (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक पति ने गुरुवार को बेंगलुरु के नगरभावी इलाके में अपनी पत्नी के घर के सामने खुद को आग लगा ली।

    बता दें कि व्यक्ति की पत्नी ने तलाक की याचिका डाली थी जिसे लेकर दोनों के बीच में विवाद था। पति अपनी पत्नी को तलाक की याचिका वापस लेने के लिए कह रहा था लेकिन पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि मृतक पति की पहचान कुनिगल कस्बे के रहने वाले 39 वर्षीय मंजूनाथ के रूप में हुई है। वह एक कैब का मालिक था। पुलिस के अनुसार, मंजूनाथ की शादी 2013 में हुई थी और वह शादी के बाद बेंगलुरु में एक फ्लैट में रहता था। दंपति का एक 9 साल का लड़का भी है।

    दोनों के बीच मतभेद होने के कारण मंजूनाथ दो साल से अलग रहने लगे थे और दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, मंजूनाथ अपनी पत्नी को कोर्ट से तलाक की अर्जी वापस लेने के लिए मनाने के लिए उसके घर आए थे। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी ने इस प्रस्ताव को साफ तौर पर ठुकरा दिया था और उसके मुंह पर ही कह दिया था कि उसने उसके साथ बहुत उथल-पुथल झेली है।

    जब वह नहीं मानी तो वह पेट्रोल की कैन लेकर उसके घर के गलियारे के सामने आया और खुद को आग लगा ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मंजूनाथ के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी जिम्मेदार है। ज्ञानभारती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    इससे पहले, बेंगलुरु के एक तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया द्वारा तलाक के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग और कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी।

    अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी पर तलाक के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी।

    अतुल सुभाष के सनसनीखेज आत्महत्या मामले पर सार्वजनिक आक्रोश और हंगामे के बीच, 14 दिसंबर, 2024 को बेंगलुरु में एक पुलिस अधिकारी की आत्महत्या का एक और मामला सामने आया, जिसमें कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित किए जाने के समान कारण थे।

    यह भी पढ़ें- भारत दौरे पर पहुंचे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो, 76वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं प्रबोवो