Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर IPS अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बाथरूम में मिला शव

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jun 2019 08:23 PM (IST)

    आईपीएस की पत्नी का शव लगभग तीन घंटे तक बाथरूम में पड़ा रहा। इस दौरान परिवार को उनके लापता होे की भनक तक नहीं लगी। जगने के बाद उन्होंने उनकी तलाश की।

    सीनियर IPS अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बाथरूम में मिला शव

    मुंबई, जेएनएन। मुंबई में तैनात एक सीनियर IPS अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आईपीएस की पत्नी का शव तड़के घर के बाथरूम में पड़ा मिला। अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Officer की पत्नी की मौत की ये सनसनीखेज घटना मुंबई के ठाणे इलाके में मंगलवार सुबह हुई है। आईपीएस प्रताप दिघावकर परिवार के साथ यहां हीरानंदानी एस्टेट के रोडास कॉम्पलेक्स स्थित लिओना बिल्डिंग में 13वीं मंजिल पर रहते हैं। वह मुंबई पुलिस की महिला अत्याचार निषेध इकाई में स्पेशल आईजी के पद पर तैनात हैं। उनकी एक बेटी और एक बेटा हैं।

    आईपीएस प्रताप दिघावकर की पत्नी अश्मिता दिघावकर (52 वर्ष) भी मुंबई में डिप्टी आरटीओ के पद पर तैनात थीं। जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों के अनुसार संभवतः मंगलवार सुबह चार बजे अश्मिता दिघावकर की मौत हुई है। उस वक्त वह बाथरूम जाने के लिए उठीं थीं, लेकिन वह बाथरूम से वापस नहीं आयीं। सुबह करीब सात बजे उनके आईपीएस पति जगे तो उन्होंने पत्नी को बाथरूम में बेसुध गिरा हुआ पाया।

    उनकी नाक पर चोट लगी हुई थी और उससे काफी खून बह चुका था। पुलिस को आशंका है कि हो सकता है बाथरूम जाने के दौरान अश्मिता दिघावकर फर्श पर गिर गई हों। उनकी नाक में गंभीर चोट लगी हो, जिससे घबराकर उन्हें हार्ट अटैक हो गया हो। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की जांच करेगी।

    डीसीपी अविनाश अम्बुरे ने बताया कि अश्मिता मंगलवार सुबह करीब चार-साढ़े चार बजे बाथरूम गई थीं। उस वक्त परिवार के बाकी सदस्य सो रहे थे। इसलिए किसी को उनके बाथरूम में गिरने का पता नहीं चला। जब उनके पति IPS प्रताप नींद से जगे तो पाया कि उस उस वक्त तक उनकी पत्नी बाथरूम में ही थीं। वह तुरंत बाथरूम पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जब उन्हें काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया।

    इसके बाद वह घायल पत्नी को लेकर वेदांत अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अब मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उनका शव लेकर अपने नासिक स्थित मूल निवास के लिए रवाना हो गए। नासिक में ही उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप