Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम मोदी का साथ था, लेकिन इन्हें मनाने में...' इनकम टैक्स पर 12 लाख तक क्यों दी गई छूट? वित्त मंत्री ने दिया जवाब

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 03:58 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln) का जिक्र करते हुए Union Budget 2025 को जनता द्वारा जनका के लिए जनता का बताया है। पीएम नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व में कई बार मध्य वर्ग (मिडिल क्लास) आयकर दाताओं की बात तो की थी लेकिन इस बार उनके हित में कदम भी उठाया।

    Hero Image
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 12 लाख तक कोई टैक्स क्यों नहीं लगाया गया? (फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, नई दिल्ली। Budget 2025। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को  लगातार आठवां बजट पेश किया। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स दायरे से बाहर रखने की एक ऐसी बड़ी घोषणा की, जो ना केवल इकोनॉमी की नैया पार लगा सकती है बल्कि आम लोगों के एक बड़े वर्ग को भी राहत दे सकती है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 को 'जनता के लिए, जनता का बजट' करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में टैक्स छूट के विचार को पीएम मोदी का समर्थन था, लेकिन नौकरशाहों को समझाने में काफी समय लगा।

    सरकार ने मिडिल क्लास के हित के लिए उठाया कदम: वित्त मंत्री 

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln) का जिक्र करते हुए Union Budget 2025 को 'जनता द्वारा, जनका के लिए, जनता का' बताया है। पीएम नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व में कई बार मध्य वर्ग (मिडिल क्लास) आयकर दाताओं की बात तो की थी, लेकिन इस बार उनके हित में कदम भी उठाया।

     आयकर छूट की सीमा सात लाख रुपये सालाना से बढ़ाकर सीधे 12 लाख रुपये करने को सरकार की तरफ से अपने 'मध्य वर्ग' वोट बैंक को साधने के तौर पर देखा जा रहा है। वित्त मंत्री ने सीतारमण ने कहा है कि इससे आम करदाता के पास 1.1 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध होगी, जिससे घरेलू मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    सरकार ने ₹12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री क्यों की?

    वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान जब वित्त मंत्री से पूछा गया कि सरकार ने 12 लाख तक की सालाना आय को टैक्स दायरे से बाहर रखने का फैसला क्यों रखा तो इसका वित्त मंत्री ने जवाब दिया।

    उन्होंने कहा,"मिडिल क्‍लास में ये चर्चा बहुत होती है कि आखिर उन्‍हें क्‍या मिला। हमार फोकस हर बार हर क्षेत्र के लोगों पर रहता है। इस बार हमने यह देखा कि कम से कम एक लाख रुपये कमाने वालों के लाइफ स्टाइल कैसा हैं? ये लोग कैसे रहते हैं। कैसा लाइफ स्‍टाइल मेंटेन करते हैं।  ये सब देखने के बाद हमने निर्णय लिया कि हर महीने 1 लाख रुपये कमाने वालों को छूट दी जाए।"

    यह भी पढ़ें: Budget 2025: मिडिल क्लास, युवा और किसान... किसे क्या मिला? 10 Point में समझें बजट का लेखा-जोखा