Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ALH-Mk III: नौसेना के लिए क्यों इतना खास है ये नया हेलीकाप्‍टर? एमके-तीन तटरक्षक बेड़े में शामिल

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 08:57 PM (IST)

    हेलीकाप्‍टर तलाशी और बचाव अभियान में सहायता करेंगे और तटीय सुरक्षा में कारगर होंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन हेलीकाप्‍टर्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है। 2022 के मध्य तक तटरक्षक को ऐसे 16 हेलीकाप्टर की सप्‍लाई की जाएगी।

    Hero Image
    नौसेना के लिए क्यों इतना खास है नया हेलीकाप्‍टर। फाइल फोटो।

    नई दिल्‍ली, एजेंसी। भारतीय तटरक्षक बल की पूर्वी क्षेत्र शाखा ने सोमवार को स्वदेशी उन्नत हल्के हेलीकाप्टर (एएलएच) मार्क-3 को अपने बेड़े में शामिल किया। पूर्वी क्षेत्र में इस हेलीकाप्टर की क्षमता से इस इकाई का परिचालन का दायरा बढ़ेगा। नये स्क्वाड्रन को तटरक्षक बल की पूर्वी क्षेत्र शाखा के मुख्यालय चेन्नई में सेवा में रखा जाएगा। इस नए हेलीकाप्टर को चेन्नई के तटरक्षक एयर स्टेशन पर पारंपरिक वाटर कैनन सलामी के साथ ग्रहण किया गया। तटरक्षक पूर्वी क्षेत्र के टीएम कमांडर महानिरीक्षक एपी बडोला ने हेलीकाप्टर एवं चालक दल का स्वागत किया। हेलीकाप्‍टर तलाशी और बचाव अभियान में सहायता करेंगे और तटीय सुरक्षा में कारगर होंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन हेलीकाप्‍टर्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है। 2022 के मध्य तक तटरक्षक को ऐसे 16 हेलीकाप्टर की सप्‍लाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- गत वर्ष हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड की ओर से तीन एडवांस लाइट हेलीकाप्टर (ALH) भारतीय नौसेना (Indian Navy) को सौंपा था। ये तीनों हेलीकाप्‍टर स्वदेशी थे। देश में बनाए गए इन हेलीकाप्टरों में तटीय सुरक्षा की क्षमता है। मार्क -III ALH का निर्माण तटीय सुरक्षा के लिए किया गया है। HAL ने एयरो इंडिया के दौरान 16 Mk-III हेलीकाप्टरों में से तीन को भारतीय वायु सेना को सौंपा था।

    2- ये मल्टी मिशन हेलीकाप्टर हैं। इनमें एडवांस सेंसर लगे हैं। इसमें फुल ग्लास काकपिट के साथ HAL के इंटीग्रेटेड आर्किटेक्चर डिस्प्ले सिस्टम लगे हैं। इसके अलावा इसमें नए सिस्टम व अधिक ताकतवर शक्ति (Safran Ardiden 1H1) इंजन भी है। भारतीय नौसेना ने 16 Mk-III का आर्डर दिया था, ताकि इसके पुराने फ्लीट की घटती कार्यक्षमता की भरपाई हो सके। यह 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बाद सरकार द्वारा नौसेना को दी गई तटीय सुरक्षा की जिम्मेदारी में मदद करेगा।

    3- ये हेलीकाप्टर एवायोनिक्स व अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों से लैस हैं। ALH में ऐसे एडवांस सेंसर लगे हैं, जिससे मुंबई आतंकी हमलों जैसे भारतीय जलक्षेत्र में घुसपैठ की भनक पहचान इसका सामना कर सकती है। इसमें ऐसे निगरानी रडार लगे हैं जो कई लक्ष्‍यों को एक साथ भेद सकता है। 3 फरवरी को तीन दिवसीय एयरो इंडिया की शुरुआत हुई। मेक इन इंडिया पर जोर देने वाले इस शो में HAL ने बड़े पैमाने पर अपने विमानों और हेलीकाप्टरों का प्रदर्शन किया था।

    4- एमके 3 हेलीकाप्टर का इस्तेमाल सेना के तीनों अंग करते हैं। यह हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। इसे अलग-अलग मिशन में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नौसेना के मुताबिक, इस हेलीकाप्टर को दो से तीन घंटे के भीतर लड़ाकू हेलीकाप्टर से एयर ऐम्बुलेंस में बदल कर लोगों की जान बचाने के मिशन के लिए भेजा जा सकता है। स्वदेश निर्मित ये हेलीकॉप्टर आधुनिक निगरानी रडार और इलेक्ट्रो-आप्टिकल उपकरणों से लैस हैं, जो 24 घंटे समुद्री टोही, लंबी दूरी की खोज और बचाव कार्य निभाने में सक्षम हैं। इन हेलीकाप्टरों को शामिल करने से राष्ट्र के समुद्री हितों की खोज में नौसेना की पूर्वी कमान की क्षमता बढ़ेगी।